Durg News: दुर्ग में 50 लाख की चोरी का खुलासा, चार आरोपियों से 33 तोला सोना, तीन किलो चांदी समेत 10 लाख की नगदी बरामद

Durg News: पुलिस को इन आरोपियों से लगभग 332 ग्राम सोना, 3 किलो 300 ग्राम चांदी एवं 9 लाख 76 हजार रूपये नगद के साथ 50 लाख का सामान जब्त किया है।

Durg News: दुर्ग में 50 लाख की चोरी का खुलासा, चार आरोपियों से 33 तोला सोना, तीन किलो चांदी समेत 10 लाख की नगदी बरामद
Modified Date: June 28, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: June 28, 2025 10:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 4 दिन में दुर्ग पुलिस ने इस चोरी के मामले को सुलझाया
  • इन चोरों ने सूने घर को देख पहले रेकी की
  • 9 लाख 76 हजार रूपये नगद के साथ 50 लाख का सामान जब्त

दुर्ग:  Durg News , राजस्थान घूमने गए परिवार के दुर्ग के महावीर नगर के सूने घर में पीछे से चोरों ने आधा करोड़ के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन सीसीटीवी फुटेज से मिले क्लू ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचा दिया। 4 दिन में दुर्ग पुलिस ने इस चोरी के मामले को सुलझाया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को इन आरोपियों से लगभग 332 ग्राम सोना, 3 किलो 300 ग्राम चांदी एवं 9 लाख 76 हजार रूपये नगद के साथ 50 लाख का सामान जब्त किया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि ये अंतरराज्यीय चोर है जो पहले महाराष्ट्र और राजनांदगांव में चोरी कर चुके हैं। इन चोरों ने सूने घर को देख पहले रेकी की थी और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

read more:  Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस के हॉट सेक्सी वीडियो ने मचाया तहलका, पिंक बिकनी में किया ऐसा डांस कि दीवाने हो गए फैंस

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपी रंजीत डहरे और रोशन मार्कण्डेय ने चोरी कर चांदी के जेवर को नागपुर निवासी आकाश सोनी को बेच दिया और सोने के गहने अपनी भाभी योगेश्वरी को दे दिए। जिसे उसने जमीन में गाड़ दिया था। और पुलिस के पूछने पर भी जानकारी नहीं दी। जिसके बाद पुलिस ने डीएसएमडी मंगवाकर उससे जमीन के अंदर से जेवर खोज निकाले। फिलहाल दुर्ग पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

read more:  केरल में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Durg News, मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना 24 जून की रात की है। महावीर कालोनी दुर्ग में एक मकान में अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की को तोड़कर घर अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर से नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। इस मामले में रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में धारा 331(4), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना एवं माल -मुलि्जमों की पतासाजी के लिए टीम गठित किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। सायबर टीम की मदद ली गई और मुखबिर लगाए गये। जिसके बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।

read more:  हिमाचल में मानसून की शुरुआत से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 17 लोगों की मौत, 38 सड़कें बंद


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com