Durg News: दुर्ग में 50 लाख की चोरी का खुलासा, चार आरोपियों से 33 तोला सोना, तीन किलो चांदी समेत 10 लाख की नगदी बरामद
Durg News: पुलिस को इन आरोपियों से लगभग 332 ग्राम सोना, 3 किलो 300 ग्राम चांदी एवं 9 लाख 76 हजार रूपये नगद के साथ 50 लाख का सामान जब्त किया है।
- 4 दिन में दुर्ग पुलिस ने इस चोरी के मामले को सुलझाया
- इन चोरों ने सूने घर को देख पहले रेकी की
- 9 लाख 76 हजार रूपये नगद के साथ 50 लाख का सामान जब्त
दुर्ग: Durg News , राजस्थान घूमने गए परिवार के दुर्ग के महावीर नगर के सूने घर में पीछे से चोरों ने आधा करोड़ के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन सीसीटीवी फुटेज से मिले क्लू ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचा दिया। 4 दिन में दुर्ग पुलिस ने इस चोरी के मामले को सुलझाया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस को इन आरोपियों से लगभग 332 ग्राम सोना, 3 किलो 300 ग्राम चांदी एवं 9 लाख 76 हजार रूपये नगद के साथ 50 लाख का सामान जब्त किया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि ये अंतरराज्यीय चोर है जो पहले महाराष्ट्र और राजनांदगांव में चोरी कर चुके हैं। इन चोरों ने सूने घर को देख पहले रेकी की थी और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी रंजीत डहरे और रोशन मार्कण्डेय ने चोरी कर चांदी के जेवर को नागपुर निवासी आकाश सोनी को बेच दिया और सोने के गहने अपनी भाभी योगेश्वरी को दे दिए। जिसे उसने जमीन में गाड़ दिया था। और पुलिस के पूछने पर भी जानकारी नहीं दी। जिसके बाद पुलिस ने डीएसएमडी मंगवाकर उससे जमीन के अंदर से जेवर खोज निकाले। फिलहाल दुर्ग पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
read more: केरल में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
Durg News, मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना 24 जून की रात की है। महावीर कालोनी दुर्ग में एक मकान में अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की को तोड़कर घर अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर से नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। इस मामले में रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में धारा 331(4), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना एवं माल -मुलि्जमों की पतासाजी के लिए टीम गठित किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। सायबर टीम की मदद ली गई और मुखबिर लगाए गये। जिसके बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।

read more: हिमाचल में मानसून की शुरुआत से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 17 लोगों की मौत, 38 सड़कें बंद

Facebook



