Raipur court video : रायपुर कोर्ट में खूब मचा हंगामा, आरोपी ने अधिवक्ता से की मारपीट, फिर वकीलों ने मिलकर आरोपी को पीटा

lawyers beat up accused in raipur court: रायपुर कोर्ट में उस समय जोरदार हंगामा हो गया,जब वकील पर हमला करने वाले आरोपी को अधिवक्ताओं ने मारने का प्रयास किया, बीच बचाव कर पुलिस निकालने का प्रयास करती रही। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने आरोपी को घेर​ लिया और उसके साथ मारपीट की।

Raipur court video : रायपुर कोर्ट में खूब मचा हंगामा, आरोपी ने अधिवक्ता से की मारपीट, फिर वकीलों ने मिलकर आरोपी को पीटा

lawyers beat up accused in raipur court, image soruce: ibc24

Modified Date: January 17, 2025 / 07:12 pm IST
Published Date: January 17, 2025 7:01 pm IST

रायपुर: lawyers beat up accused in raipur court:, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज उस वक्त तनाव का माहौल निर्मित हो गया जब एक शख्स ने वकील से कोर्ट में ही मारपीट कर दी। जिसके बाद रायपुर कोर्ट में तनाव का माहौल बन गया। वकील को मारने वाले आरोपी के इंतजार में तमाम अधिवक्ता परिसर में जमा हो गए। और कोर्ट परिसर में आरोपी को लाने का इंतजार करने लगे। आरोपी को जैसे ही कोर्ट परिसर में लाया गया तो अधिवक्ताओं ने पुलिस के मौजूदगी में ही आरोपी के साथ जमकर मारपीट की।

बता दें कि रायपुर कोर्ट में आरोपी अजय सिंह ने वकील और साथियों से मारपीट की थी। जिसके बाद यह मामला बढ़ गया। आरोपी से मारपीट की आशंका में कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाई गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी अजय सिंह ने अपने खिलाफ केस लड़ने वाले वकील से मारपीट की है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

रायपुर कोर्ट में उस समय जोरदार हंगामा हो गया,जब वकील पर हमला करने वाले आरोपी को अधिवक्ताओं ने मारने का प्रयास किया, बीच बचाव कर पुलिस निकालने का प्रयास करती रही। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने आरोपी को घेर​ लिया और उसके साथ मारपीट की।

 ⁠

read more:  CG BJP President Kiran Singh Deo: “अगर किरण सिंहदेव अकेले ही दौड़ेंगे तो वही रेस जीतेंगे”.. भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के तरीके पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, बताया अलोकतांत्रिक

सीएम हाउस का घेराव करने निकले अधिवक्ता

lawyers beat up accused in raipur court:, इतना ही नहीं इसके बाद सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता cm निवास के लिए निकले, वकील पैदल ही cm हाउस के लिए निकल पड़े। इसके बाद अंबेडकर चौक के बीच सड़क पर अधिवक्ता बैठ गए। जिसके कारण शहर के मुख्य सड़क पर चक्का जाम की स्थिति बन गई। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे। अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग कर रहे हैं।

read more:  CG Nikay election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी खबर, एक मार्च से पहले पूरे हो जाएंगे चुनाव

जानकारी के बाद Ssp लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया। जिला प्रशासन के अधिकारी अधिवक्ताओं को समझाने में जुटे रहे। लेकिन अधिवक्ता Cm हाउस जाने पर अड़े रहे। बाद में Adm को ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया। प्रसाशनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद अधिवक्ता वापस लौटे। अधिवक्ता कानून लागू करने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम उन्होंने ज्ञापन ​सौंपा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com