Home » Ibc24 Originals » There was a ruckus outside the strong room, there was a commotion due to wrong timing of CCTV cameras
स्ट्रांग रूम के बाहर हंगामा, CCTV कैमरों में गलत टाइमिंग पर मचा बवाल, कलेक्टर ने कही जांच के बाद कार्रवाई की बात
CG latest News: आज कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे, जहां सीसीटीवी कैमरों में गलत टाइमिंग को लेकर जमकर हंगामा किया।
Publish Date - February 12, 2025 / 05:05 PM IST,
Updated On - February 12, 2025 / 05:06 PM IST
Dhamtari strong room news, image source: ibc24
HIGHLIGHTS
PG कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया
कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे
स्ट्रांग रूम निगरानी के लिए 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
धमतरी: Dhamtari strong room news, धमतरी जिले के 6 नगरीय निकायों के लिए कल चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। निकाय चुनाव के बाद महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत EVM मशीन में कैद हो गई है। जिसे PG कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। इसी बीच आज कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे, जहां सीसीटीवी कैमरों में गलत टाइमिंग को लेकर जमकर हंगामा किया।
वहीं आज कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी स्ट्रांग रूम निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्ट्रांग रूम निगरानी के लिए 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्याशियों ने इन कैमरे की निगरानी की, जिसमें टाइमिंग मिसिंग था। वहीं दो कैमरे के टाइम दो घंटे पीछे चल रहा था। जिसके बाद प्रत्याशियों ने रिटर्निंग ऑफिसर से कैमरे में टाइमिंग को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई और नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं इन लोगों ने स्ट्रांग रूम के बाहर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
Dhamtari strong room news, निर्दलीय प्रत्याशियों का आरोप था कि साजिश के तहत कैमरा के टाइमिंग में छेड़छखानी कर टाइमिंग बदला गया है, जिसकी जांच कर कारवाही करने की मांग की है। हंगामा को देखकर धमतरी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्ट्रांग रूम पहुंचे करीब दो घंटे के बाद हंगामा शांत हुआ। बहरहाल कलेक्टर नम्रता गांधी ने जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को किस तरह से लेता है। बहरहाल प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतगणना दिनांक 15 फ़रवरी को होगा।
धमतरी जिले के निकाय चुनाव के बाद EVM मशीनों को PG कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों में गलत टाइमिंग देखकर हंगामा करने लगे।
सीसीटीवी कैमरों में क्या समस्या पाई गई?
चार निगरानी कैमरों में से दो के टाइमिंग दो घंटे पीछे थे, और कुछ कैमरों में टाइमिंग गायब थी। इसे लेकर प्रत्याशियों ने आपत्ति दर्ज करवाई।
कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों की क्या मांग है?
उनका आरोप है कि साजिश के तहत कैमरों की टाइमिंग में छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी?
धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। कलेक्टर ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
चुनाव परिणाम कब घोषित होंगे?
प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 15 फरवरी को मतगणना के दौरान होगा।