Anupama Update: प्रेम-राही की लव स्टोरी में आएगा नया मोड़? बा की तबीयत खराब होने से बढ़ी परिवार की चिंता

Anupama Update: प्रेम-राही की लव स्टोरी में आएगा नया मोड़? बा की तबीयत खराब होने से बढ़ी परिवार की चिंता

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 01:14 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 01:14 PM IST

Anupama Written Update 15 April 2025। Photo Credit: Hotstar

मुंबई। Anupama Update स्टार उत्सव के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में आज के एपिसोड में कई नए मोड़ देखने को मिले। कहानी का मुख्य केंद्र बा की बिगड़ती तबीयत और उनकी अंतिम इच्छा रही।

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

Anupama Update बा की हालत गंभीर: अनिल ने पराग को बताया कि उसने प्रेम और राही को बुलाया था। पराग ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन अनिल ने कहा कि बा के लिए उसे किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। बा की हालत गंभीर होने के कारण प्रेम ने उन्हें जगाने की कोशिश की और कोठारी परिवार उनके लिए प्रार्थना करता रहा।

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

परिवार में तकरार: वहीं, लीला ने सवाल उठाया कि अपमान के बाद अनुपमा और राही कोठारी हवेली में कैसे आ सकते हैं। माही और परी के बीच बहस छिड़ गई, जबकि किंजल ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। हसमुक ने अंश को कोठारी घर जाने से रोका।

Read More: Drone Didi Hemlata Manhar : कौन हैं छत्तीसगढ़ की ‘ड्रोन दीदी’, जिन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, इस कारनामे से हुई फेमस

बा की अंतिम इच्छा: बा ने प्रेम और राही से अकेले में बात करने का फैसला किया। उन्होंने राही और प्रेम से शादी करने की इच्छा जताई और अनुपमा से उन्हें मनाने के लिए कहा। पराग को यह बात नागवार गुजरी, लेकिन बा ने साफ कर दिया कि यह उनकी अंतिम इच्छा है।

Read More: Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव में सीएम चंद्रबाबू नायडू की एंट्री.. BJP के लिए करेंगे प्रचार, फिर करेंगे सीनियर नेताओं से मुलाकात 

शादी के लिए दबाव: परितोष और पाखी ने चर्चा की कि बा राही और प्रेम को शादी के लिए मजबूर करेंगी। बा ने प्रेम और राही से वादा किया कि शादी के बाद वह उनके सपनों में बाधा नहीं डालेंगी।

प्रेम और राही का फैसला: राही ने बा से कहा कि वे अभी शादी नहीं कर सकते, लेकिन बा ने उन्हें शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी। अनुपमा को अपने अतीत की याद आ गई।

क्या प्रेम बा के साथ रहेगा? बा ने प्रेम से साथ रहने का आग्रह किया, जिस पर राही ने कहा कि प्रेम कोठारी परिवार के साथ रहेगा। अनुपमा को चिंता हुई कि राही बा की बातों में आ रही है। प्रेम ने तय किया कि वह बा के ठीक होने के बाद वापस लौटेगा।

Read More: कहीं और तय हो गई थी प्रेमिका की शादी, फिर भड़के युवक ने युवती को खेत में ले जाकर किया ये काम 

क्या शादी होगी? पराग ने कहा कि प्रेम केवल राही के कारण वापस आया है। वहीं, पाखी और परितोष का मानना है कि कोई भी बुजुर्गों के भावनात्मक दबाव से बच नहीं सकता। लीला ने प्रेम को कोठारी परिवार के साथ रहने के लिए कहा और बा ने प्रेम के स्वागत की तैयारी कर दी।