नई दिल्लीः Swachh Survekshan 2025: चमचमाती बहुमंजिला इमारतें और आधुनिक शॉपिंग मॉल भले ही देश के बड़े शहरों की शोभा बढ़ाती हो, लेकिन वहां स्वच्छता का आलम क्या होता है? समय-समय पर आती स्वच्छता रिपोर्ट इसे बयां कर देती है। ताजा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 रिपोर्ट में सफाई के आधार पर भारतीय शहरों की रैंकिंग बताई गई है, जिसमें मुंबई सबसे नीचे है और दस लाख से ज़्यादा आबादी वाले सबसे गंदे शहरों में 33वें स्थान पर है।
Swachh Survekshan 2025: रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात का अहमदाबाद शहर सफाई के मामले में पहले नंबर पर है, उसके बाद भोपाल, लखनऊ, रायपुर, जबलपुर टॉप 5 जगहों पर हैं। ग्रेटर हैदराबाद, पिंपरी चिंचवाड़, पुणे, GVMC विशाखापत्तनम, आगरा जैसे अन्य शहर भी टॉप स्थान पर हैं।
ताजा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु का मदुरै सबसे नीचे रहा है। मदुरै को 4823 अंकों के साथ सबसे गंदा शहर घोषित किया गया है। इसके बाद क्रमशः लुधियाना (5272 अंक), चेन्नई (6822), रांची (6835) और बेंगलुरु (6842) का स्थान रहा। सूची में आगे धनबाद (7196), फरीदाबाद (7329), ग्रेटर मुंबई (7419), श्रीनगर (7488) और दिल्ली (7920) शामिल हैं। रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है कि बड़े और विकसित शहर भी स्वच्छता के मोर्चे पर पिछड़ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कचरा प्रबंधन की कमजोर व्यवस्था, जनसंख्या दबाव और नागरिक अनुशासन की कमी इन शहरों में गंदगी की मुख्य वजह है।
Despite nationwide cleanliness drives, some cities in India continue to struggle with waste and sanitation.
Here are the 10 dirtiest cities in India, as per the Swachh Survekshan 2025 report. pic.twitter.com/qB9v1wVJ8g
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 4, 2025