Sex racket in durg: बांग्लादेशी महिलाओं से देह व्यापार कराती थी यह महिला, दुर्ग पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Sex racket in durg: इनमें एक महिला वह है जिस पर पिछले दिनों पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। आरोपी महिला शशि उपाध्याय इन बांग्लादेशी महिलाओं को संरक्षण देती थी। और उनसे देह व्यापार भी कराती थी।

Sex racket in durg: बांग्लादेशी महिलाओं से देह व्यापार कराती थी यह महिला, दुर्ग पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
Modified Date: May 29, 2025 / 10:21 pm IST
Published Date: May 29, 2025 10:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शशि उपाध्याय इन बांग्लादेशी महिलाओं को संरक्षण देती थी आरोपी महिला
  • मोहन नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला
  • अवैध प्रवासियों को संरक्षण देने वालों को भी बनाया जा रहा आरोपी

दुर्ग: Sex racket in durg, दुर्ग जिले में अवैध रूप से छिप कर रहने रहने वाले बांग्लादेशियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में अब तक गिरफ्तार हुए पांच लोगों के बाद आज फिर दुर्ग पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला वह है जिस पर पिछले दिनों पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। आरोपी महिला शशि उपाध्याय इन बांग्लादेशी महिलाओं को संरक्षण देती थी। और उनसे देह व्यापार भी कराती थी।

read more: Waaree Energies Ltd Share: विदेश से मिला सोलर प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर, कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल, 8% तक बढ़ा भाव

सपना शर्मा उर्फ शायना नूर और खुशबू बेगम दोनों ही बांग्लादेशी

Sex racket in durg, वहीं पिछले दिनों मोहन नगर थाना क्षेत्र के जयंती नगर से गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला सपना शर्मा उर्फ शायना नूर के पति अभय शर्मा को भी चरोदा पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। इन दोनों आरोपियों को पता था कि सपना शर्मा उर्फ शायना नूर और खुशबू बेगम दोनों ही बांग्लादेशी थे और उन्होंने यह जानते हुए पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। जिसकी वजह से आज इन पर कार्रवाई की गई है।

 ⁠

read more: मुझे सूचित किए बिना जल संसाधन विभाग के अभियंताओं का तबादला न किया जाए: शिवकुमार

उन्होंने बताया कि देश की सुरक्षा के मामले में अवैध प्रवासियों को संरक्षण देने वालों को भी आरोपी बनाया जा रहा है। इसी वजह से आज यह पूरी कार्रवाई की गई। बता दें कि दुर्ग पुलिस द्वारा एसटीएफ गठन कर लगातार अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते अलग-अलग क्षेत्र में सर्चिंग के साथ-साथ संदिग्ध लोगों के फिंगरप्रिंट भी लिए जा रहे हैं। वही अब तक पकड़े गए पांच बांग्लादेशियों के साथ-साथ उनका संरक्षण देने और मकान किराए पर देने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com