Threat To Bomb Thiruvananthapuram Airport: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए भेजी लोकेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी...Threat To Bomb Thiruvananthapuram Airport: Thiruvananthapuram airport received a bomb

Threat To Bomb Thiruvananthapuram Airport: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए भेजी लोकेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा

Threat To Bomb Thiruvananthapuram Airport | Image Source | IBC24

Modified Date: April 27, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: April 27, 2025 2:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी,
  • सुरक्षा बढ़ाई गई, झूठी अफवाह निकली,
  • ईमेल में लिखी गई धमकियों में भले ही डराने वाली बातें,

तिरुवनंतपुरम: Threat To Bomb Thiruvananthapuram Airport रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों की गहन जांच शुरू कर दी। हालांकि जांच में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली और बाद में यह धमकी झूठी अफवाह साबित हुई। इस धमकी के एक दिन पहले शनिवार को राज्य की राजधानी के विभिन्न होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने होटलों में भी छानबीन की थी। पुलिस को प्राप्त धमकी भरे ईमेल्स के बावजूद, वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने होटल के अंदर भी जांच की जिनमें तिरुवनंतपुरम के हिल्टन होटल को भी शामिल किया गया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Read More :  गौतम गंभीर को धमकी भरा ईमेल भेजने का आरोप, इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार 

झूठी अफवाहों का सिलसिला जारी

Threat To Bomb Thiruvananthapuram Airport पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में केरल में कई स्थानों पर इस प्रकार की धमकियों का सिलसिला जारी है। जिला कलेक्टर ऑफिस, रेवेन्यू डिविजनल ऑफिस और केरल हाई कोर्ट भी पहले ऐसी धमकियों का शिकार हो चुके हैं। पुलिस ने हर बार जांच की लेकिन हर बार यह धमकियां अफवाह ही साबित हुईं।

 ⁠

Read More : Neha Singh Latest News: पाकिस्तान में खूब शेयर हो रहा नेहा सिंह राठौर का ये वीडियो, आतंकी हमले को लेकर उठाया था सवाल, मोदी सरकार पर भी लगाए थे आरोप 

सुरक्षा में किया गया इजाफा

Threat To Bomb Thiruvananthapuram Airport तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के PRO ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने तुरंत कार्रवाई की और सभी टर्मिनल की जांच की। अधिकारियों का कहना है कि ईमेल में लिखी गई धमकियों में भले ही डराने वाली बातें थीं, लेकिन जांच के बाद कोई भी खतरा नहीं पाया गया। पुलिस ने यह भी कहा कि हम धमकी देने वाले व्यक्ति को जल्द पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी अफवाहों को फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Read More : भोपाल में कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ रेप का मामला, आरोपी फरहान के मोबाइल में कई छात्राओं के अश्लील वीडियो 

पुलिस का बयान आया सामने

Threat To Bomb Thiruvananthapuram Airport केंटोनमेंट पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की धमकियों को गंभीरता से लिया जाता है, लेकिन यह बार-बार की अफवाहों का मामला लग रहा है। पुलिस ने यह भी कहा कि शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए छानबीन जारी है जो इस तरह की झूठी धमकियों को फैलाते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।