CG Crime news: तीन दोस्तों ने मिलकर ले ली एक दोस्त की जान, फिर नदी के रेत में दफन कर दिया शव, पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस के अनुसार 6 अप्रैल को मृतक गांव के ही युवक ईमान कंवर और साहिल कंवर के साथ मोटरसायकल में सिकोड़ा शराब भट्टी गया था। जहां शराब पीने के बाद इनके बीच मारपीट हुई और यशवंत की मौत हो गई।
- पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया
- शराब पीने के बाद इनके बीच मारपीट हुई और यशवंत की मौत हो गई
बालोद: CG Crime news बालोद जिला के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने शराब के नशे में मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। युवकों ने गला दबाकर, डंडा, पत्थर, शराब की खाली शीशी व कांच के टुकड़े से सिर चेहरा में मारकर उसकी हत्या की है। हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने शव को खेरुद गांव के तांदुला नदी में रेत के नीचे दफन कर दिया। हत्या के खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक यशवंत नेताम ग्राम डेंगरापार का निवासी था। जिनके परिजन द्वारा 8 अप्रैल को उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए थे, जिसके बाद पुलिस द्वारा पतासाजी करने पर हत्या का मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार 6 अप्रैल को मृतक गांव के ही युवक ईमान कंवर और साहिल कंवर के साथ मोटरसायकल में सिकोड़ा शराब भट्टी गया था। जहां शराब पीने के बाद इनके बीच मारपीट हुई और यशवंत की मौत हो गई।
CG Crime news यशवंत की मौत के बाद शव को खेरुद गांव के तांदुला नदी में रेत के नीचे दफन कर दिया। उसकी लाश को छुपाने के बाद आरोपी युवक अपने घर आ गए थे। लेकिन पुलिस की नजरों से नहीं बच पाए। एडिशनल एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच की। वहीं हत्या करने वाले तीनों आरोपी दोस्तो को भी घटना स्थल ले जाकर घटना की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने यशवंत की हत्या करना कुबूल किया।
एडिशनल एसपी, बालोद मोनिका ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



