Udne Ki Aasha Written Update 14 May 2025: ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बुरा फंसने वाला है तेजस, रिया की हरकतों से नाराज होगी रेणुका

Udne Ki Aasha Written Update 14 May 2025: ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बुरा फंसने वाला है तेजस, रिया की हरकतों से नाराज होगी रेणुका

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 11:23 AM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 11:23 AM IST

Udne Ki Aasha Written Update 14 May 2025/ Image Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • सचिन और सायली का मजाक उड़ाएगी रेणुका
  • मुसीबत में फंसने वाला है तेजस
  • परेश से रिया की शिकायत करेगी रेणुका

Udne Ki Aasha Written Update 14 May 2025: उड़ने की आशा इन दिनों अपने ट्वीस्ट से लगातार टीआरपी पर राज कर रही है। सायली और सचिन अपने लिए नया कमरा बनवाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कल आपने देखा की कमरे के लिए सचिन कुछ ईंट लाता है और सायली को दिखाता है। दोनों ईंट लेकर घर में एंट्री कर ही रहे होते हैं कि तभी रेणुका उनका मजाक उड़ाने लग जाती है, क्योंकि उसे लगता है की कुछ महीनों के भीतर घर बनाना मुमकिन नहीं है।

Read More: Pune Highway New Release Date: 16 मई को रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘पुणे हाईवे’.. अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

Udne Ki Aasha Written Update 14 May 2025

सचिन और सायली का मजाक उड़ाएगी रेणुका

रेणुका लगातार उनकी कमज़ोरियों की ओर इशारा करते हुए उनकी खिंचाई करती है और उन्हे को कोसती है कि वे अपने जीवनभर में कमरा नहीं बनवा पाएंगे। इधर, सभी ईंटों को इकट्ठा करके, सचिन और सायली उन ईंटों को छत पर रखते हैं। सायली यह सोचती है कि, एक कमरा बनाने के लिए कितनी ईंटों की जरुरत होगी। तभी सचिन उसे यकीन दिलाता है कि, कमरे का काम बंद नहीं होगा। साथ ही दोनों ये प्लानिंग भी करते हैं कि कैसे कमरे के अंदर अन्य चीजों को रखना है। दोनों अपने नए कमरे के सपने में खो जाएंगे।

Read More: Pawandeep Rajan Video: ‘कभी मुझको याद करके, जो बहेंगे तेरे आंसू..’ हॉस्पिटल की बेड पर पवनदीप ने गाया इमोशनल गाना, जानें कैसी है हालत 

मुसीबत में फंसने वाला है तेजस

अगले दिन, एक बिजनेसमैन तेजस के शोरूम में कुछ प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए आता है, और एक साथ कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सिलेक्ट करता है। इसके बाद तेजस उन प्रोडक्ट्स को तुरंत पैक करने के लिए कहता है। जब तेजस बिल बनाने लगता है तो सामान खरीदने आया शख्स कहता है की वो नगद पासे देकर सामान खरीदेंगे। ये सुनकर तेजस को थोड़ा अजीब लगता है। हालांकि, तेजस उनसे पैसे ले लेता है। ज्यादा पैसे कमाने के लिए तेजस नकद लेकर उन प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए राजी हो जाता है। पैसे मिलने के बाद तेजस बहुत खुश हो जाता है। साथ ही गिफ्ट के तौर पर एक बॉयलर देता है।

रिया की हरकतों से नाराज होगी रेणुका

इधर, रिया रात में बहुत थकान महसूस करने के चलते आकाश से अपने पैरों की मालिश करने के लिए कहती है। अकाश रिया के पैरों को सहला ही रहा होता है की तभी रेणुका आ जाती है और उसे अजीब लगेगा, क्योंकि वो नहीं चाहती की उसका बेटा उसकी पत्नी के पैर छुए। दोनों को रेणुका पति-पत्नी के रिश्ते की परिभाषा समझाती है, लेकिन रिया को कुछ समझ नहीं आता। तभी गुस्सा होकर रेणुका अपने कमरे में चली जाती है और अपने पति को सारी बात बताती है।

Udne Ki Aasha Written Update 14 May 2025:  परेश से रिया की शिकायत करेगी रेणुका

परेश को पहले तो समझ में नहीं आता कि रेणुका क्या कह रही है,  क्योंकि उसे आकाश द्वारा रिया की देखभाल में कोई दिक्कत भी नहीं दिखती। रेणुका चाहती है कि परेश इस मामले पर रिया से बात करे ताकि वह आकाश के साथ बुरा व्यवहार न करे। परेश रेणुका से विनती करता है कि वह उनके निजी मामले से दूर रहे। अपनी पत्नी की देखभाल करना कोई बुरी बात नहीं है।