Uttarpradesh News
Uttarpradesh News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला जिला अस्पताल का है, जहां भर्ती दो घायल मरीजों पर इमरजेंसी वार्ड में ही खुलेआम लाठी-डंडों से हमला किया गया। यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, और अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। घटना शुक्रवार की है, जब बाबरी क्षेत्र में हुए एक जमीन विवाद की रंजिश अस्पताल तक पहुंच गई।
दरअसल, बाबरी थाना क्षेत्र में 310 मीटर जमीन को लेकर गुरुवार को दो पक्षों, शमशाद और नूरहसन के बीच संघर्ष हुआ था। इस झगड़े में शमशाद पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि नूरहसन पक्ष के दो बेटे, फुरकान और इरफान को भी चोटें आईं। शमशाद पक्ष के गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि नूरहसन के दोनों बेटों को इलाज के लिए शामली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Uttarpradesh News: शुक्रवार को जैसे ही लोग अस्पताल में सामान्य इलाज की उम्मीद कर रहे थे, तभी एक नया मोड़ आया। आरोप है कि शमशाद पक्ष के कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर अस्पताल में घुस आए। उनमें से एक दबंग युवक इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हुआ और दोनों घायल भाइयों पर हमला बोल दिया। हाथ में लाठी लेकर आए आरोपी ने वार्ड में ही ताबड़तोड़ वार करने की कोशिश की, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हमलावर को धर-दबोचा। हालांकि अस्पताल के बाहर मौजूद उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद आदर्श मंडी थाने की पुलिस ने आरोपी को बाबरी थाना क्षेत्र का मामला बताकर अपने कंधों से जिम्मेदारी झाड़ दी और आरोपी को बाबरी पुलिस के हवाले कर दिया।
Uttarpradesh News: गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब शामली जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आई हो। पहले भी इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों और स्टाफ से अभद्रता और मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही मेडिकल स्टाफ ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम का बहिष्कार कर धरना भी दिया था।