Vice President Election News: उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन? भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में आज होगा फैसला, संभावित नामों पर चर्चा के बाद हो सकता है फाइनल ऐलान
Vice President Election News: उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन? भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में आज होगा फैसला, संभावित नामों पर चर्चा के बाद हो सकता है फाइनल ऐलान
Vice President Election News/Image Source: IBC24
- बीजेपी संसदीय बोर्ड की आज अहम बैठक
- उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर होगी चर्चा
- संभावित है कि नाम पर लगेगी अंतिम मुहर
नई दिल्ली : Vice President Election News: उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के चयन को लेकर भाजपा की संसदीय बोर्ड की आज अहम बैठक होगी। इस बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी और संभावना है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी की ओर से फाइनल उम्मीदवार का ऐलान भी हो सकता है।
Read More : अब स्कूलों में बनेगा विद्यार्थियों का आधार कार्ड, इस दिन से शुरू होगा अभियान, जानें पूरी डिटेल
Vice President Election News: बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अब केवल कुछ ही सप्ताह बचे हैं जिसके चलते भाजपा संभावित उम्मीदवार को लेकर गहन विचार-विमर्श कर रही है। पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में आज की बैठक में उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने पर विशेष फोकस होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई नामों पर चर्चा चल रही है और इनमें से किसी एक को उपराष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
Vice President Election News: चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा। उम्मीदवार 21 अगस्त तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। इसके बाद नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है।

Facebook



