Aadhar Update: अब स्कूलों में बनेगा विद्यार्थियों का आधार कार्ड, इस दिन से शुरू होगा अभियान, जानें पूरी डिटेल

Aadhar Update: अब स्कूलों में बनेगा विद्यार्थियों का आधार कार्ड, इस दिन से शुरू होगा अभियान, जानें पूरी डिटेल student Aadhaar update

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 08:51 AM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 08:53 AM IST

Aadhar Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रदेश के स्कूलों में ही बनेंगे विद्यार्थियों के आधार कार्ड
  • आधार कार्ड के लिये चलेगा विशेष अभियान
  • 18 अगस्त से शुरू होगा यह अभियान

भोपाल : MP News: प्रदेश में स्कूल के बच्चों के आधार कार्ड तैयार करने के लिये स्कूल में ही विशेष अभियान 18 अगस्त 2025 से चलाया जायेगा। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के साथ समन्वय किया है। सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुविधा के लिए आधार नामांकन और अपडेट शिविर लगाये जायेंगे। इस अभियान का नाम होगा ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’। Aadhar Update

Read More : त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब इन 28 ट्रेनों में होंगे अतिरिक्त कोच, मिलेगी 9380 नई सीटों की सुविधा, देखें पूरी सूची

Aadhar Update: यह पहल मुख्य रूप से बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) पर केंद्रित है। इसमें उनके आधार में उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और एक तस्वीर अपडेट करना शामिल है। पहला अपडेट तब आवश्यक है जब बच्चा 5 वर्ष का हो जाए। पहला एमबीयू 5 से 7 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर निःशुल्क रखा गया है। विद्यार्थी के उम्र 7 वर्ष की आयु से अधिक होने के बाद शुल्क लागू होगा। दूसरा एमबीयू तब आवश्यक है जब विद्यार्थी 15 वर्ष का हो जाएगा। तीसरा एमबीयू 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर निःशुल्क है, लेकिन 17 वर्ष की आयु के बाद शुल्क लागू होगा।

Read More : मध्यप्रदेश में फिर होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Aadhar Update: उल्लेखनीय है कि अपडेटेड बायोमेट्रिक्स वाला आधार कार्ड, स्कूल प्रवेश, प्रवेश परीक्षा, छात्रवृत्ति और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजनाओं जैसी सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसीलिए सरकार समयबद्ध तरीके से विद्यार्थियों की 100 प्रतिशत आपार आईडी बनाने का भी लक्ष्य रख रही है। आपार आईडी विद्यार्थियों को उनके सभी शैक्षणिक क्रेडिट, जैसे स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेड शीट, डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और सह-पाठ्यचर्या संबंधी उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहीत, प्रबंधित और एक्सेस करने में मदद करती है। यह आईडी शिक्षा जगत में छात्र के लिए एक स्थायी डिजिटल पहचान के रूप में कार्य करती है। आपार आईडी के लिए एक महत्वपूर्ण बात यह है कि स्कूलों द्वारा आपार आईडी बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले UDISE+ पोर्टल में दर्ज छात्र का नाम, आधार कार्ड में दर्ज नाम से मेल खाना चाहिए। इस संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री हरजिंदर सिंह ने बताया कि, “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में आधार शिविर, न केवल छात्रों को अपना अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करवाने में सुविधा प्रदान करेंगे, बल्कि यदि आवश्यक हो तो आधार में नाम सुधार आपार आईडी बनाने के लिए और मोबाइल नंबर अपडेट के लिए भी उन्हें सुविधा प्रदान करेंगे।

Read More : ‘गुंडे-माफिया को मिट्टी में मिलाया…’, सपा से निकाले जाने के बाद सीएम से मिलीं विधायक पूजा पाल, कहा- सिंदूर उजड़ने के 17 साल बाद मिला इंसाफ

Aadhar Update: संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि, 18 अगस्त से प्रारंभ होने वाला अभियान का पहला चरण, मध्यप्रदेश के 40 जिलों में एक साथ शुरू होगा और एक से दो महीने तक चलेगा। आधार शिविरों की प्रभावशीलता को अधिकतम करने के लिए (यूआईडीएआई) ने जिलों में उन पिन कोडों की पहचान की है जहाँ सबसे ज़्यादा एमबीयू लंबित हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्य रूप से इन पिन कोडों के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों को शिविरों के लिए चुना है। शेष 15 जिलों में दूसरा चरण सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगा। स्थानीय जिला प्रशासन को अपने-अपने जिलों में आधार शिविर योजना का व्यापक प्रचार करने के लिए कहा गया है। अभिभावकों में प्रचार-प्रसार होने से “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” अभियान को सफलता मिलेगी और अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकेंगे।

"विद्यार्थी के लिए आधार" अभियान कब से शुरू हो रहा है?

"विद्यार्थी के लिए आधार अभियान तिथि" – यह अभियान 18 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश के 40 जिलों में शुरू होगा और एक से दो महीने तक चलेगा।

"बायोमेट्रिक अपडेट (MBU)" क्या होता है और यह कब जरूरी होता है?

"बायोमेट्रिक अपडेट क्या है" – बायोमेट्रिक अपडेट में बच्चे की फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो को आधार में अपडेट किया जाता है। यह 5 और 15 वर्ष की आयु पर अनिवार्य होता है।

क्या "MBU अपडेट" के लिए कोई शुल्क देना होगा?

"बायोमेट्रिक अपडेट शुल्क" – 5–7 वर्ष और 15–17 वर्ष की उम्र में MBU निःशुल्क है। इसके बाद यदि किया जाए तो शुल्क लागू होगा।

"आपार आईडी" क्या है और इसके लिए आधार क्यों जरूरी है?

"आपार आईडी आधार अनिवार्यता" – आपार आईडी एक स्थायी डिजिटल शैक्षिक पहचान है, जिसमें छात्र की मार्कशीट, डिग्री और सर्टिफिकेट संग्रहीत रहते हैं। इसका नाम आधार कार्ड से मेल खाना जरूरी है।

क्या स्कूलों में "नाम या मोबाइल नंबर" सुधार भी होगा?

"आधार कार्ड सुधार स्कूल में" – हां, स्कूलों में लगने वाले शिविरों में नाम, मोबाइल नंबर आदि में सुधार की सुविधा भी दी जाएगी।