Video: मजनू की मां बनी खलनायिका, बेटे को माशूका के साथ देख हुई आग बबूला, दोनों की बीच चौराहे कर दी पिटाई

lover beaten up in road: अपने बेटे को माशूका के साथ देखकर उसकी मां आग बबूला हो गई और बीच सड़क पर ही अपने बेटे समेत उसकी युवती की पिटाई कर दी।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 10:56 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 10:57 PM IST

couple beaten up in road, social media

HIGHLIGHTS
  • बीच सड़क पर ही अपने बेटे समेत युवती की पिटाई
  • रामगोपाल चौराहे पर हाई वोल्टेज फिल्मी ड्रामा
  • लैला मजनू के इश्क में मजनू की मां ही खलनायिका बन गई

कानपुर: couple beaten up in road उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे पर हाई वोल्टेज फिल्मी ड्रामा देखने को मिला है। जहां एक लैला मजनू के इश्क में मजनू की मां ही खलनायिका बन गई। अपने बेटे को माशूका के साथ देखकर उसकी मां आग बबूला हो गई और बीच सड़क पर ही अपने बेटे समेत उसकी युवती की पिटाई कर दी।

read more: प्रवर्तकों का प्रबंधन अधिकार बनाए रखने के लिए शेयरधारक समझौते में संशोधन करेगी वोडाफोन आइडिया

युवक की मां का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उसने अपने बेटे की प्रेमिका को भी नहीं छोड़ा। और उसके खींच खींच कर उसके साथ मारपीट की। वहीं कुछ लोगों ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिया और युवक की पिटाई कर दी।

read more: Seven Killed In Rain: तेज आंधी और भारी बारिश कहर… सात लोगों की मौत, जगह-जगह गिरे कई पेड़

इस बीच किसी शख्स ने बड़ी मुश्किल से प्रेमिका की स्कूटी भीड़ से निकाली और प्रेमिका को वहां से रवाना किया। इस घटना का वीडियो भी कई लोगों ने बना लिया है जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।