Viral Video: मछली को बीयर पिलाने का वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मचा बवाल

Viral Video: वीडियो में व्यक्ति मछली को मजबूती से पकड़ता है और उसके मुंह की ओर बीयर की बोतल झुकाता है, जिससे मछली घूंट भरती नजर आती है। इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं।

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 06:39 PM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 06:39 PM IST

मछली को बीयर पिलाने का वीडियो वायरल, image source: indianrareclips

HIGHLIGHTS
  • रोहू मछली को बीयर पिलाते हुए शख्स
  • कई यूजर्स ने इसे पशु क्रूरता बताते हुए कड़ी आलोचना की

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को रोहू मछली को बीयर पिलाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है।

वीडियो में व्यक्ति मछली को मजबूती से पकड़ता है और उसके मुंह की ओर बीयर की बोतल झुकाता है, जिससे मछली घूंट भरती नजर आती है। इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। जहां कुछ लोगों को यह हरकत मजेदार लगी, वहीं कई यूजर्स ने इसे पशु क्रूरता बताते हुए कड़ी आलोचना की।

Video of feeding beer to a fish goes viral, वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने मजाक में मछली को ‘किंगफिशर’ कहकर संबोधित किया, जबकि कई अन्य ने इस कृत्य की निंदा की। एक यूजर ने व्यंग्यात्मक रूप से लिखा, “PETA कोने में रो रहा है।” कई यूजर्स ने पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) को टैग कर कार्रवाई की मांग की।

शराब का मछलियों पर प्रभाव

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) के शोध में ज़ेब्राफ़िश पर शराब (EtOH) के प्रभाव का अध्ययन किया गया। शोध में पाया गया कि शराब के संपर्क में आने से मछलियों के व्यवहार में बदलाव आता है। नशे में धुत्त मछलियां समूह में तेज़ी से तैरती हैं और अक्सर शांत मछलियों से आगे निकल जाती हैं।

Video of feeding beer to a fish goes viral, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

read more: ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने की इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर पिटाई.. दोहरे शतक से चुके जादरान, 326 रनों का लक्ष्य

read more: CG News: कांग्रेस का भाजपा पर गंभीर आरोप! पंचायत चुनावों में जीते प्रत्याशियों को दी जा रही लग्जरी गाड़ियों का लालच और धमकी 

क्या मछली वास्तव में बीयर पी सकती है?

नहीं, मछलियों का शरीर शराब या बीयर को पचाने के लिए अनुकूलित नहीं होता। हालांकि, जबरदस्ती शराब देने से उनके व्यवहार और शारीरिक कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

क्या मछली को बीयर पिलाना पशु क्रूरता के अंतर्गत आता है?

हां, जबरदस्ती किसी भी जीव को शराब पिलाना पशु क्रूरता माना जा सकता है। कई देशों में ऐसे कृत्यों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

इस वीडियो पर सोशल मीडिया की क्या प्रतिक्रिया रही?

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने इसे मजाकिया बताया, जबकि कई ने इसे अमानवीय और गलत करार देते हुए PETA को टैग कर कार्रवाई की मांग की।

क्या शराब मछलियों के व्यवहार को प्रभावित करती है?

हां, शोध के अनुसार, शराब के संपर्क में आने से मछलियों का व्यवहार बदल सकता है। वे अधिक सक्रिय हो सकती हैं और समूह में तेजी से तैर सकती हैं, लेकिन यह उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।