गंभीर रूप से बीमार खालिदा जिया के स्वनिर्वासित बेटे 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौटेंगे

गंभीर रूप से बीमार खालिदा जिया के स्वनिर्वासित बेटे 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौटेंगे

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 01:02 AM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 01:02 AM IST

ढाका, 12 दिसंबर (भाषा) बीएनपी ने शुक्रवार को घोषणा की कि गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौटेंगे। वह पिछले 17 वर्षों से लंदन में स्वनिर्वासन में रह रहे हैं।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब इसकी 80 वर्षीय अध्यक्ष जिया की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई और बृहस्पतिवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।

बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने पार्टी की नीति-निर्माण स्थायी समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 25 दिसंबर को ढाका लौटेंगे।’’

आलमगीर ने कहा, “पार्टी उनका स्वागत करती है।”

स्वनिर्वासित 60 वर्षीय रहमान 2008 से लंदन में रह रहे हैं।

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल