Cricketer Accused of Sexual Harassment, file image
नई दिल्ली : Cricketer Accused of Sexual Harassment, वेस्टइंडीज की नेशनल टीम में शामिल एक युवा क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। जिसने वेस्टइंडीज किक्रेट जगत में सनसनी फैला दी है। स्थानीय मीडिया में जारी रिपोर्टस के अनुसार इस मामले में करीब 11 महिलाएं यौन पीड़ित हैं। वहीं दूसरी तरफ, क्रिकेट वेस्टइंडीज का कहना है कि उसे इस मामले की जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में क्रिकेटर की पहचान उजागर नहीं की गई है।
स्पोर्ट्स मैक्स टीवी के अनुसार कई पीड़ितों ने दावा किया है कि जांच में लीपापोती की जा रही है। गुयाना के अखबार Kaieteur ने सबसे पहले क्रिकेटर पर लगे आरोपों पर रिपोर्ट प्रकाशित की। अखबार ने अपनी ताजा रिपोर्ट में ‘मॉन्स्टर इन मैरून’ शीर्षक से खबर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी क्रिकेटर गुयाना का रहने वाला है।
अखबार में लिखा है कि,’वह दिन के उजाले में तनकर और गर्व से चलता है, मैरून पहनता है, ग्लोबल स्टेज पर वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करता है। वह जाना-माना है। उसे आदर्श समझा जाता है लेकिन उसने जिन महिलाओं के साथ ज्यादती की, वो उसे हीरो नहीं मानतीं। वह एक शिकारी है।’
Cricketer Accused of Sexual Harassment, मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कम से कम 11 महिलाएं क्रिकेटर के यौन उत्पीड़न की शिकार हुई हैं, इनमें से एक टीनेजर भी है। अखबार का दावा है कि क्रिकेटर के खिलाफ पीड़ितों के पास स्क्रीनशॉट्स, मेसेज, फोटो, वॉइस नोट, हॉस्पिटल विजिट जैसे कई सबूत हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई पीड़ित महिलाएं तो बिल्कुल से टूट चुकी हैं।
स्पोर्ट्स मैक्स टीवी ने जब क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से क्रिकेटर पर लगे इन गंभीर आरोपों पर बात की, तब बोर्ड ने इसकी जानकारी होने से ही मना कर दिया। रिपोर्ट में सीडब्लूआई अध्यक्ष किशोर शैलो को कोट करते हुए लिखा गया है, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज परिस्थितियों से अनजान है, लिहाजा वह इस समय इस पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है।’
आपको बता दें कि फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेल रही है। उसका पहला मैच बारबडोस में जारी है।
read more: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में कारपेंटर का बेटा अजय बना असिस्टेंट कमांडेंट
read more: आईसीसी के नए नियमों में ‘कनकशन’ होने पर खिलाड़ियों को न्यूनतम सात दिन तक बाहर रहना होगा