Delhi New CM: कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? सीएम चेहरे को लेकर रेस में आगे चल रहे ये 6 नाम

Delhi New CM: कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? सीएम चेहरे को लेकर रेस में आगे चल रहे ये 6 नाम

Delhi New CM | Photo Credit: IBC24

Modified Date: February 17, 2025 / 09:25 am IST
Published Date: February 17, 2025 9:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद सत्ता वापसी की
  • मुख्यमंत्री चयन को लेकर बीजेपी में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श चल रहा है
  • प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय प्रक्रिया तेज

नई दिल्ली: Delhi New CM दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है। 27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में सत्ता वापसी की है। जिसके बाद अब दिल्ली में नए सीएम को लेकर मथंन जारी है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, चुनाव परिणामों के बाद भी बीजेपी अब तक यह तय नहीं कर पाई है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सूत्रों के अनुसार आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली थी। हालांकि बाद में इस बैठक को ​स्थ​गित कर दिया गया। अब बैठक कब होगी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Read More: महादेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली 

Delhi New CM दिल्ली में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर पिछले कुछ दिनों से उच्च स्तरीय विचार-विमर्श चल रहा है। भाजपा नेतृत्व इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन पार्टी के भीतर विभिन्न नेताओं के नामों पर अटकलें तेज हो गई हैं। इनमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद और रेखा गुप्ता सहित कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।

 ⁠

Read More: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स 

भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने पहले ही घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर थे, और अब जब उनका दौरा खत्म हो चुका है, पार्टी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

Read More: ‘चिट्टा’ बेचने वालों की सूचना देने पर 51,000 रुपये का इनाम, विधायक ने की बड़ी घोषणा 

इस बीच, भाजपा के नेताओं ने विभिन्न नामों को लेकर मीडिया में कयासों का दौर जारी रखा है, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। दिल्ली में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री का चुनाव भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है, जिससे पार्टी के भीतर हलचल और चर्चाएँ लगातार बनी हुई हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।