PM Modi in RSS headquarters: नागपुर में RSS मुख्यालय क्यों पहुंचे पीएम मोदी! जानें क्या है वजह

PM Modi in RSS headquarters: पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आरएसएस के बीच रिश्तों में तनाव हो सकता है, लेकिन पीएम मोदी का यह दौरा इन अटकलों को समाप्त करने की दिशा में एक कदम प्रतीत हो रहा है।

PM Modi in RSS headquarters: नागपुर में RSS मुख्यालय क्यों पहुंचे पीएम मोदी! जानें क्या है वजह

RSS मुख्यालय क्यों पहुंचे पीएम मोदी, image source: ANI

Modified Date: March 30, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: March 30, 2025 11:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यात्रा को राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा
  • प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे पीएम

नागपुर: PM Modi in RSS headquarters, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय का दौरा किया, जो उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार था। इस यात्रा को राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आरएसएस के बीच रिश्तों में तनाव हो सकता है, लेकिन पीएम मोदी का यह दौरा इन अटकलों को समाप्त करने की दिशा में एक कदम प्रतीत हो रहा है।

पीएम मोदी ने इस दौरान आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और गुरु गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्मृति मंदिर में जाकर आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, “स्मृति मंदिर आकर अभिभूत हूं। यह स्थान हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।”

नागपुर में पीएम मोदी का संघ के साथ जुड़ाव और पुरानी यादों को साझा करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत और वरिष्ठ प्रचारक भैया जी जोशी के साथ मुलाकात भी हुई। इस अवसर पर उन्होंने संघ के साथ अपने पुराने अनुभवों को साझा किया और संघ के योगदान को सराहा।

 ⁠

read more: Ayodhya News: रामनवमी और ईद की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा बलों ने किया रूट मार्च, चप्पे-चप्पे पर होगी अधिकारियों की तैनाती

दोनों के बीच मंच पर 3-4 मिनट तक बातचीत

PM Modi in RSS headquarters पीएम मोदी ने गुरु गोलवलकर की स्मृति में बनाए जा रहे माधव नेत्रालय के प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे और दोनों के बीच मंच पर 3-4 मिनट तक बातचीत हुई। मोहन भागवत ने कहा कि वे पीएम मोदी के विचारों को सुनने के लिए उत्सुक हैं, और कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संघ के समाज सेवा और मानवता के योगदान का उल्लेख किया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने संघ की 100 साल की गौरवशाली यात्रा को याद करते हुए कहा, “संघ भारत का एक विशाल वटवृक्ष है, जिसकी शाखाएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सेवा कार्यों में संलग्न हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेवा का मतलब स्वयंसेवक ही होता है।

read more: ईरान ने ट्रंप के पत्र के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को खारिज किया

इस दौरे को बीजेपी और आरएसएस के बीच रिश्तों को फिर से मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान के बाद, जिसमें उन्होंने पार्टी की स्वायत्तता की बात की थी, यह दौरा इन अटकलों पर विराम लगाने का संकेत देता है। पीएम मोदी और मोहन भागवत की मंच पर साझा की गई मुस्कान और बातचीत से यह स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच संबंध मजबूत हैं।

यह दौरा बीजेपी और आरएसएस के बीच संबंधों को नया आयाम देने के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुद्दे पर भी नए संकेत दे सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com