Shivraj Singh on BJP President: शिवराज सिंह बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष? केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हे मोदी जी…
Shivraj Singh on national president of BJP: राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी को लेकर शिवराज सिंह ने कहा की उन्हें कृषि व पंचायत की जिम्मेदारी मिली है और वो सौभाग्यशाली है कि उन्हें मोदी जी के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है
Shivraj Singh on national president of BJP, image source: ANI
- ये कागज की कश्ती ये बारिश का पानी गाना भी गाया
- विधायक और सांसदों को सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के निर्देश
अंबिकापुर: Shivraj Singh on national president of BJP, आज दूसरे दिन भी मैनपाट में BJP विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण जारी है। मैनपाट के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने प्रशिक्षण शिविर में अपना वक्तव्य दिया। प्रशिक्षण शिविर को बेहतर बताते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो प्रशिक्षण शिविर चलाती है। जिसमें भाजपा का सदस्य प्रशिक्षित होता है ताकि उसके व्यक्तित्व का विकास हो सके।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी को लेकर शिवराज सिंह ने कहा की उन्हें कृषि व पंचायत की जिम्मेदारी मिली है और वो सौभाग्यशाली है कि उन्हें मोदी जी के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है। इसके अलावा शिवराज ने कहा कि कृषि रोड मैप तैयार किया जा रहा है, ताकि किसान और कृषि दोनों बेहतर हो सकें।
मैनपाट में BJP के प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान के पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष किरणदेव ने शिवराज चौहान का स्वागत किया। शिवराज सिंह ने यहां पहुंचकर सबसे पहले एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया। केंद्रीय मंत्री मैनपाट के पर्यटन स्थल उल्टा पानी का निरीक्षण किया और फिर उल्टापानी में कागज की नाव छोड़ी।
ये कागज की कश्ती ये बारिश का पानी गाना भी गाया
यही नहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उल्टा पानी के उस ग्रेविटी को भी चेक किया जिसमें गाड़ी नीचे से ऊपर की ओर अपने आप चलती है। शिवराज गाड़ी में बैठे और न्यूट्रल गाड़ी नीचे से ऊपर की ओर जाती हुई नजर आई। यहां पहुंचकर शिवराज ने इसे अद्धभुत बताया और कहा कि छग में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसे संवारने के लिए छग सरकार लगातार प्रयास भी कर रही है। मीडिया से चर्चा के दौरान शिवराज ने छग और मैनपाट की तारीफ तो की ही, साथ ही साथ ये कागज की कश्ती ये बारिश का पानी गाना भी गाया।
Shivraj Singh on national president of BJP, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने यहां समूह की महिलाओं से भी बातचीत की ओर उन्हें लखपति बनाने के लिये प्रयास करने के लिए प्रशासन को निर्देश भी दिया। यहां शिवराज सिंह को कागज का नाव देने वाले स्थानीय पर्यटक ने भी कहा कि बड़े नेताओं के आने से पर्यटन स्थल की पहचान देशभर में हो सकेगी।
वहीं आज भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को CM विष्णु देव साय ने भी संबोधित किया। “विकसित छग अवसर एवं चुनौती” विषय पर सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के विकास पर प्रकाश डाला।
विधायक और सांसदों को सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के निर्देश
प्रशिक्षण शिविर में BJP राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने संबोधन दिया। मीडिया और सोशल मीडिया पर तावड़े का संबोधन हुआ। BJP राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि सभी विधायक और सांसद सोशल मीडिया पर सक्रिय हों। सोशल मीडिया में विपक्ष पर आक्रामक हों, सोशल मीडिया केवल फोटो व शुभकामनाओं के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में विधायक, सांसद फॉलोअर्स बढ़ाएं।
read more: यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाज पर हमला किया

Facebook



