Shivraj Singh on BJP President: शिवराज सिंह बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष? केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हे मोदी जी…

Shivraj Singh on national president of BJP: राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी को लेकर शिवराज सिंह ने कहा की उन्हें कृषि व पंचायत की जिम्मेदारी मिली है और वो सौभाग्यशाली है कि उन्हें मोदी जी के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है

Shivraj Singh on BJP President:  शिवराज सिंह बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष? केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हे मोदी जी…

Shivraj Singh on national president of BJP, image source: ANI

Modified Date: July 8, 2025 / 07:15 pm IST
Published Date: July 8, 2025 7:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ये कागज की कश्ती ये बारिश का पानी गाना भी गाया
  • विधायक और सांसदों को सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के निर्देश

अंबिकापुर: Shivraj Singh on national president of BJP, आज दूसरे दिन भी मैनपाट में BJP विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण जारी है। मैनपाट के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने प्रशिक्षण शिविर में अपना वक्तव्य दिया। प्रशिक्षण शिविर को बेहतर बताते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो प्रशिक्षण शिविर चलाती है। जिसमें भाजपा का सदस्य प्रशिक्षित होता है ताकि उसके व्यक्तित्व का विकास हो सके।

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी को लेकर शिवराज सिंह ने कहा की उन्हें कृषि व पंचायत की जिम्मेदारी मिली है और वो सौभाग्यशाली है कि उन्हें मोदी जी के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है। इसके अलावा शिवराज ने कहा कि कृषि रोड मैप तैयार किया जा रहा है, ताकि किसान और कृषि दोनों बेहतर हो सकें।

मैनपाट में BJP के प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान के पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष किरणदेव ने शिवराज चौहान का स्वागत किया। शिवराज सिंह ने यहां पहुंचकर सबसे पहले एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया। केंद्रीय मंत्री मैनपाट के पर्यटन स्थल उल्टा पानी का निरीक्षण किया और फिर उल्टापानी में कागज की नाव छोड़ी।

 ⁠

ये कागज की कश्ती ये बारिश का पानी गाना भी गाया

यही नहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उल्टा पानी के उस ग्रेविटी को भी चेक किया जिसमें गाड़ी नीचे से ऊपर की ओर अपने आप चलती है। शिवराज गाड़ी में बैठे और न्यूट्रल गाड़ी नीचे से ऊपर की ओर जाती हुई नजर आई। यहां पहुंचकर शिवराज ने इसे अद्धभुत बताया और कहा कि छग में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसे संवारने के लिए छग सरकार लगातार प्रयास भी कर रही है। मीडिया से चर्चा के दौरान शिवराज ने छग और मैनपाट की तारीफ तो की ही, साथ ही साथ ये कागज की कश्ती ये बारिश का पानी गाना भी गाया।

Shivraj Singh on national president of BJP, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने यहां समूह की महिलाओं से भी बातचीत की ओर उन्हें लखपति बनाने के लिये प्रयास करने के लिए प्रशासन को निर्देश भी दिया। यहां शिवराज सिंह को कागज का नाव देने वाले स्थानीय पर्यटक ने भी कहा कि बड़े नेताओं के आने से पर्यटन स्थल की पहचान देशभर में हो सकेगी।

वहीं आज भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को CM विष्णु देव साय ने भी संबोधित किया। “विकसित छग अवसर एवं चुनौती” विषय पर सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के विकास पर प्रकाश डाला।

विधायक और सांसदों को सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के निर्देश

प्रशिक्षण शिविर में BJP राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने संबोधन दिया। मीडिया और सोशल मीडिया पर तावड़े का संबोधन हुआ। BJP राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि सभी विधायक और सांसद सोशल मीडिया पर सक्रिय हों। सोशल मीडिया में विपक्ष पर आक्रामक हों, सोशल मीडिया केवल फोटो व शुभकामनाओं के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में विधायक, सांसद फॉलोअर्स बढ़ाएं।

read more:  Indore Viral Video: क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर युवती से सरेआम कर रहे थे छेड़छाड़, वीडियो वायरल होते ही खुल गई दरिंदों की पोल

read more:  यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाज पर हमला किया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com