Chirimiri nagar nigam election 2025: देवरानी जीतेगी या जेठानी? कांग्रेस-भाजपा के चुनाव चिन्ह पर आमने सामने एक परिवार की दो बहुएं |

Chirimiri nagar nigam election 2025: देवरानी जीतेगी या जेठानी? कांग्रेस-भाजपा के चुनाव चिन्ह पर आमने सामने एक परिवार की दो बहुएं

chirimiri nagar nigam election 2025: वर्तमान में यहां से भाजपा ने पूर्वा स्थापक तो कांग्रेस ने शाहीन आदिति परासर को मैदान में उतारा था । ये दोनों परासर परिवार की बहुएं हैं और रिश्ते में जेठानी—देवरानी लगती हैं ।

Edited By :   |  

Reported By: Satish gupta

Modified Date: February 11, 2025 / 11:23 PM IST
,
Published Date: February 11, 2025 11:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चिरमिरी के वार्ड नम्बर 12 नेहरू वार्ड में कांग्रेस और भाजपा ने परासर परिवार की बहुओं को टिकट दी
  • भाजपा ने पूर्वा स्थापक तो कांग्रेस ने शाहीन आदिति परासर को मैदान में उतारा
  • देखना होगा कि वार्ड की जनता देवरानी को चुनती है या फिर जेठानी को

चिरमिरी: chirimiri nagar nigam election 2025, नगरपालिक निगम चिरमिरी में मेयर पद के साथ 40 वार्डो के पार्षद पद के लिए चुनाव संपन्न हुए । इन 40 वार्डो में एक वार्ड ऐसा भी था, जिसमे जेठानी और देवरानी आमने सामने थे । चिरमिरी के वार्ड नम्बर 12 नेहरू वार्ड में कांग्रेस और भाजपा ने परासर परिवार की बहुओं को टिकट दी थी । इस वार्ड से राकेश परासर पार्षद रह चुके हैं।

वर्तमान में यहां से भाजपा ने पूर्वा स्थापक तो कांग्रेस ने शाहीन आदिति परासर को मैदान में उतारा था । ये दोनों परासर परिवार की बहुएं हैं और रिश्ते में जेठानी—देवरानी लगती हैं । इस बार यह वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो गया था, ऐसे में राकेश पराशर चुनाव नहीं लड़ सके । उन्होंने अपनी जगह पूर्वा स्थापक को वार्ड में उतारा ।

वहीं कांग्रेस ने शाहीन आदिति परासर को टिकट दी । शाहीन पहले भी अपने रिश्ते के ससुर राकेश परासर के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं और उन्हें तब हार का सामना करना पड़ा था । अब एक बार फिर देवरानी जेठानी मैदान में रही, ऐसे में देखना होगा कि वार्ड की जनता देवरानी को चुनती है या फिर जेठानी को। यह तो पन्द्रह फरवरी को आने वाला परिणाम ही बताएगा ।

read more: Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: अब ट्रेन में सीनियर सिटीजन को कंफर्म मिलेगी लोअर बर्थ, बुकिंग के समय अपनाएं ये तरीका

read more:  India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली 21 से ज्यादा वैकेंसी, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, ऐसे होगा चयन