Holi Special Train List: होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी… रेलवे इन रूटों पर चलाएगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Holi Special Train List: होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी... रेलवे इन रूटों पर चलाएगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 09:03 AM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 09:06 AM IST

Holi Special Trains in CG | Photo Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा
  • नई दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
  • होली पर 10 होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा पश्चिम मध्य रेलवे

Holi Special Train List: नई दिल्ली। रंगों का त्योहार होली हर साल बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर अपने घरों से कामकाज और पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रह रहे ज्यादातर लोग ट्रेन से आना-जाना करते हैं। ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट कंफर्म न होने के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो परशान न होए। रेलवे नें कई होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train 2025) चलाने का फैसला किया है।

Read More: Bus Accident in Bolivia: भीषण सड़क हादसा.. आपस में टकराई दो बसें, 37 की मौत, 35 से ज्यादा लोग घायल 

नई दिल्ली से बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन

रेलवे के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, पुणे-दानापुर, मुंबई-पटना, बेंगलुरु-दानापुर और अहमदाबाद-पटना जैसी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए, पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए कुछ नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, ताकि उन्हें कन्फर्म टिकट मिल सके। दानापुर एडीआरएम, आधार राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी है।

Read More: Petrol Price Latest Update: वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी… सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने का किया ऐलान, अब देने होंगे सिर्फ इतने रुपए 

एडीआरएम ने बताया कि, संपूर्ण क्रांति क्लोन, गया-आनंद विहार टर्मिनल, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (दो ट्रेनों) और दानापुर-आनंद विहार ट्रेनों को स्पेशल श्रेणी में शामिल किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे जल्दी से जल्दी अपने टिकट बुक करवा लें और इस जानकारी को दूसरों तक भी पहुंचाएं ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके। इस व्यवस्था के तहत, यात्रियों को अब ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, और वे आराम से अपनी यात्रा की योजना बना सकेंगे।

Read More: Heat Wave Alert : सावधान! इस बार टूट सकता है गर्मी का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

पश्चिम मध्य रेलवे चलाएगा 10 होली स्पेशल ट्रेन

इधर, पश्चिम मध्य रेलवे ने 10 होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 11 मार्च से 17 मार्च तक संचालित की जाएंगी और भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष व्यवस्था की है जिससे लोग अपने घरों तक आसानी से पहुंच सकें।

होली स्पेशल ट्रेनें कब से शुरू होंगी?

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेनें होली के त्योहार के दौरान शुरू होंगी, लेकिन तारीखें और विवरण टिकट बुकिंग के समय पर निर्भर करेंगे।

होली स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कैसे कर सकते हैं?

यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के लिए ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग पोर्टल या रेलवे काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे कब से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा?

ये ट्रेनें 11 मार्च से 17 मार्च तक संचालित की जाएंगी और भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी।