Rajasthan's entry in Qualifier-2 with a resounding win, defeated RCB by four wickets

RR vs RCB Eliminator Highlights: धमाकेदार जीत के साथ क्वालीफायर-2 में राजस्थान की एंट्री, चार विकेट से RCB को दी मात, जानें मैच का आंखों देखा हाल

धमाकेदार जीत के साथ क्वालीफायर-2 में राजस्थान की एंट्री, Rajasthan's entry in Qualifier-2 with a resounding win, defeated RCB by four wickets

Edited By :   Modified Date:  May 23, 2024 / 12:37 AM IST, Published Date : May 22, 2024/11:57 pm IST

अहमदाबादः RR vs RCB Eliminator Highlights राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है। राजस्थान अब 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से क्वालिफायर-2 में चेन्नई में भिड़ेगी। आरसीबी का सफर समाप्त हो गया है। आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 173 रन का टारगेट मिला। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

RR vs RCB Eliminator Highlights आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 172/8 का स्कोर खड़ा किया । राजस्थान की ओर से आवेश खान ने तीन, आर अश्विन ने दो जबकि ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए। आरसीबी के लिए रजत पाटीदर (32 गेंदों में 34, दो चौके, दो छक्के) ने सर्वाधिक रन बनाए। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरी ने सधी शुरुआत की। विराट कोहली (24 गेंदों में 33, तीन चौके, एक छक्का) और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 14 गेंदों में 17, दो चौके, एक सिक्स) ने पहले विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की।

Read More : Hot Sexy Video: कैमरे के सामने बिना ब्लाउज के ही इस स्टार ने बनाया वीडियो, सेक्सी फिगर देखकर फटी रह गई फैंस की आंखें 

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर ने अच्छा आगाज किया। यशस्वी जायसवाल और कोहलर-कैडमोर ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। कैडमोर ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए। यशस्वी फिफ्टी से चूग। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करने के बाद 45 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौका शामिल हैं। कप्तान संजू सैमसन (13 गेंदों में 17) बड़ी पारी नहीं खेल सके। ध्रुव जुरेल 8 रन बनाने के बाद 14वें ओवर में रन आउट हो गए। राजस्थान को अंतिम 18 गेंदों में 19 रन की दरकार थी। लग रहा था कि रियान पराग (26 गेंदों में 36, दो चौके, दो सिक्स) और शिमरोन हेटमायर (14 गेंदों में 26, तीन चौके, एक सिक्स) राजस्थान को जिताकर लौटेंगे लेकिन मोहम्मद सिराज ने दोनों को 19वें ओवर में अपना पवेलियन भेज दिया। एक पल को लगा कि आरसीबी की मैच में वापसी हो गई है। लेकिन रोवमैन पॉवेल ने 19वें ओवर करना आए फर्ग्यूसन की बखिया उधड़ दी। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगायकर आरआर का विजयी परचम फहराया। पॉवेल 16 रन बनाकर नाबाद रहे। फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन के खाते में एक-एक विकेट रहा।

Read More : बाप बेटा मिलकर कर रहे थे काला कारोबार का धंधा, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, 6 लोगों को किया गिरफ्तार 

छह मैच जीतकर प्लेऑफ में आरसीबी ने की एंट्री

RR vs RCB Eliminator Highlights पाटीदार ने कैमरून ग्रीन (21 गेंदों में 27, दो चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप की। ग्लेन मैक्सवेल का खाता नहीं खुला। अश्विन ने 13वें ओवर में ग्रीन और मैक्सवेल को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। आवेश ने 19वें ओवर में महिपोल लोमरोर (17 गेंदों में 32, दो चौके, दो सिक्स) को आउट किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। कर्ण शर्मा ने 5 रन बनाए। स्वप्निल सिंह 9 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि आरसीबी ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री की थी। एक समय डुप्लेसी ब्रिगेड 10वें स्थान पर थी लेकिन चमत्कारिक प्रदर्शन करके चौथे स्थान पर पहुंची।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp