IPO News: शेयर मार्केट में आज डबल धमाका, लॉन्च हो रहे हैं 2 बड़े IPO, ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त उत्साह
IPO News: शेयर मार्केट में आज डबल धमाका, लॉन्च हो रहे हैं 2 बड़े IPO, ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त उत्साह
(IPO News, Image Credit: Meta AI)
- आज खुल रहे हैं दो बड़े IPO - Aegis Vopak और Leela Hotels।
- Aegis Vopak का GMP 14.5 रुपये और Leela Hotels का GMP 13 रुपये - ग्रे मार्केट में अच्छा रुझान।
- न्यूनतम निवेश - Aegis में 14,049 रुपये और Leela Hotels में 14,042 रुपये से शुरुआत।
IPO News: मेनबोर्ड IPO सेगमेंट में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार, 26 मई से दो प्रमुख कंपनियों के आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाली है, जिसमें Aegis Vopak Terminals और Leela Hotels है। अब देखने वाली बात यह है कि दोनों ही इश्यू को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो निवेशकों की दिलचस्पी को बताता है। दोनों आईपीओ मिलकर कुल 6,300 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का लक्ष्य लेकर आए हैं।
Aegis Vopak Terminals IPO
Aegis Vopak Terminals लिमिटेड का पब्लिक इश्यू कुल 2800 करोड़ रुपये का है। इस IPO के तहत कंपनी 11.91 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है। निवेशक 26 मई से 28 मई 2025 के बीच इस IPO में निवेश कर सकते हैं। प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक लॉट में 63 शेयर रखे हैं, जिससे न्यूनतम निवेश राशि लगभग 14,049 रुपये बनती है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 14.5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी संभावित पॉजिटिव लिस्टिंग की ओर संकेत देता है।
Leela Hotels IPO
Leela Hotels ने भी आज अपना IPO लॉन्च किया है, जिसका कुल साइज 3500 करोड़ रुपये है। इस इश्यू में कंपनी फ्रेश इश्यू के तहत 5.75 करोड़ रुपये के शेयर और ऑफर फॉर सेल के जरिए 2.30 करोड़ शेयर ऑफर कर रही है। यह इश्यू भी 26 से 28 मई 2025 तक खुला रहेगा।
इसका प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि एक लॉट में 34 शेयर शामिल हैं। यानी, निवेशकों को न्यूनतम 14,042 रुपये का निवेश करना होगा। इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 13 रुपये है, जो निवेशकों के बीच अच्छे भरोसे को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



