बस्तर की बेटी के हाथ लगी एक और उपलब्धि, मशहूर म्यूजिक कंपोजर के एल्बम के लिखे गाने

Bastar's Rachna Mishra wrote songs for Himesh Reshammiya's album बस्तर की बेटी रचना मिश्रा ने मशहूर म्यूजिक कंपोजर के एल्बम के लिखे गाने

बस्तर की बेटी के हाथ लगी एक और उपलब्धि, मशहूर म्यूजिक कंपोजर के एल्बम के लिखे गाने

Bastar's Rachna Mishra wrote songs for music composer Himesh Reshammiya's album 'Tera Mera Nata'

Modified Date: July 22, 2023 / 12:54 pm IST
Published Date: July 22, 2023 12:51 pm IST

Bastar’s Rachna Mishra wrote songs for Himesh Reshammiya’s album जगदलपुर। बस्तर की रहने वाली रचनाकार रचना मिश्रा लगातार सफलता की सीढ़ियां चल रही है। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ काम किया है और अब उन्होंने हिमेश के एल्बम ‘तेरा मेरा नाता’ के लिए गाने लिखे हैं।

READ MORE: भूपेश सरकार ने पूरे किए चुनावी वादे, चिटफंड के हजारों निवेशकों को वापस मिला पैसा 

रचना ने बताया कि फिलहाल वो मुंबई में बॉलीवुड के लिए काम कर रही है। उनके दो एल्बम पहले भी आ चुके हैं। हिमेश का नया एल्बम शुक्रवार को रिलीज हुआ है। इस एल्बम सांग को पहले ही दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही यह सभी ऑडियो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। हिमेश रेशमिया ने इस एल्बम को अपने यूट्यूब चैनल हिमेश रेशमिया मेलोडी पर रिलीज किया है।

READ MORE: अनोखी भक्ति.. कान्हा की दीवानगी में मीरा बनी महिला, भगवान का इलाज कराने पहुंची अस्पताल 

रचना मिश्रा की शिक्षा बाल विहार स्कूल से हुई है। उनका मायका महादेव घाट रोड पर स्थित है। यह पिछले 10 साल से रायपुर में रह रही हैं लेकिन फिलहाल पति के व्यापार के चलते हैदराबाद मैं है मुंबई में भी उनका घर है और वे बॉलीवुड में काम के सिलसिले में वहां आते जाते रहते हैं रचना का कहना है कि बस्तर से ही उन्होंने अपने लेखन की शुरुआत की है इसलिए बस्तर उनके लिए हमेशा खास जगह रखता है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में