Reported By: Naresh Mishra
,Jagdalpur News / Image Source : IBC24
Jagdalpur News जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में बस्तर पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। बोधघाट थाने की पुलिस ने दो आरोपियों से लगभग 10 किलो 400 ग्राम गांजा तेल/हशीश तेल बरामद किया है। बरामद तेल की कीमत करीब 1 करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने फिलहाल NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Jagdalpur News मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सीताराम कुलदीप और रामचंद्र माड़ी दुपहिया वाहन के जरिए गांजा तेल की तस्करी कर रहे थे। दोनों आरोपी उड़ीसा राज्य के कोरापुट जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी मलकानगिरी (उड़ीसा) से यह गांजा तेल लेकर दरभा–केशलूर होते हुए हैदराबाद जा रहे थे।
Jagdalpur News हैदराबाद के बाद आरोपी गांजा तेल की सप्लाई मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में करने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें गीदम नाका, सरगीपाल रोड, रेलवे साइडिंग के पास दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।