Jagdalpur News : बाइक से इस चीज़ की तस्करी कर रहे थे युवक, करोड़ों का खेल देख पुलिस भी रह गई हैरान !

जगदलपुर में बस्तर पुलिस ने 10 किलो 400 ग्राम गांजा/हशीश तेल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त माल की कीमत 1.29 करोड़ रुपये आंकी गई है।

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - November 23, 2025 / 11:44 PM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 11:57 PM IST

Jagdalpur News / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • बस्तर पुलिस ने 10.4 किलो गांजा/हशीश तेल बरामद किया, कीमत 1.29 करोड़ रुपये।
  • आरोपी दुपहिया वाहन से मलकानगिरी से हैदराबाद, फिर मुंबई–पुणे तक सप्लाई करने जा रहे थे।
  • गीदम नाका के पास गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Jagdalpur News जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में बस्तर पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। बोधघाट थाने की पुलिस ने दो आरोपियों से लगभग 10 किलो 400 ग्राम गांजा तेल/हशीश तेल बरामद किया है। बरामद तेल की कीमत करीब 1 करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने फिलहाल NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Jagdalpur News मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सीताराम कुलदीप और रामचंद्र माड़ी दुपहिया वाहन के जरिए गांजा तेल की तस्करी कर रहे थे। दोनों आरोपी उड़ीसा राज्य के कोरापुट जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी मलकानगिरी (उड़ीसा) से यह गांजा तेल लेकर दरभा–केशलूर होते हुए हैदराबाद जा रहे थे।

Jagdalpur News हैदराबाद के बाद आरोपी गांजा तेल की सप्लाई मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में करने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें गीदम नाका, सरगीपाल रोड, रेलवे साइडिंग के पास दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें

जगदलपुर में पुलिस ने कितनी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया?

पुलिस ने लगभग 10 किलो 400 ग्राम गांजा तेल/हशीश तेल बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान क्या है और वे कहां के रहने वाले हैं?

गिरफ्तार आरोपी सीताराम कुलदीप और रामचंद्र माड़ी हैं, दोनों उड़ीसा के कोरापुट जिले के निवासी हैं।

आरोपी गांजा तेल कहां से कहां तक ले जा रहे थे?

आरोपी मलकानगिरी, उड़ीसा से गांजा तेल लेकर हैदराबाद जा रहे थे और आगे मुंबई व पुणे सप्लाई करने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें गीदम नाका, सरगीपाल रोड के पास पकड़ लिया।