Reported By: Naresh Mishra
,Jagdalpur Bribery Case | Image Source | IBC24
जगदलपुर : Jagdalpur Bribery Case: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के बावजूद कई अधिकारी अब भी बेखौफ नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बस्तर जिले का है जहां कार्यपालन अभियंता अजय कुमार टेमबूरने को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Read More : घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल? पुलिस भी रह गई दंग
Jagdalpur Bribery Case: मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार अपने ही विभाग के ठेकेदारों पर भुगतान रोकने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था। ठेकेदारों ने लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर एसीबी को शिकायत दी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर अजय कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
Jagdalpur Bribery Case: बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी संभाग मुख्यालय में अपने घर से ही कार्यालय का संचालन कर रहा था और ठेकेदारों को भुगतान के लिए बार-बार दबाव डालकर रिश्वत मांगता था। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने दुर्ग, रायपुर सहित अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी है। एसीबी के डीएसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।