Jagdalpur Bribery Case: “बिना पैसे नहीं मिलेगा पेमेंट”, 2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया इंजीनियर अजय टेमबूर, घर से चलता था रिश्वत का दफ्तर

बिना पैसे नहीं मिलेगा पेमेंट, 2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया इंजीनियर अजय टेमबूर...Jagdalpur Bribery Case: Payment will not be received

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 07:19 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 07:19 PM IST

Jagdalpur Bribery Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद अफसर बेखौफ,
  • बस्तर में कार्यपालन अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार,
  • 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,

जगदलपुर : Jagdalpur Bribery Case: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के बावजूद कई अधिकारी अब भी बेखौफ नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बस्तर जिले का है जहां कार्यपालन अभियंता अजय कुमार टेमबूरने को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Read More :  घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल? पुलिस भी रह गई दंग

Jagdalpur Bribery Case: मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार अपने ही विभाग के ठेकेदारों पर भुगतान रोकने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था। ठेकेदारों ने लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर एसीबी को शिकायत दी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर अजय कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Read More : किसी और मर्द से इश्क लड़ा रही थी पत्नी, घर में इस हाल में देखते ही ठनका पति का माथा… फिर जो हुआ जानकर कांप जाएगा रूह

Jagdalpur Bribery Case: बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी संभाग मुख्यालय में अपने घर से ही कार्यालय का संचालन कर रहा था और ठेकेदारों को भुगतान के लिए बार-बार दबाव डालकर रिश्वत मांगता था। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने दुर्ग, रायपुर सहित अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी है। एसीबी के डीएसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रिश्वत लेते पकड़े गए अधिकारी अजय कुमार टेमबूरने कौन हैं?

अजय कुमार टेमबूरने बस्तर जिले में कार्यपालन अभियंता के पद पर कार्यरत थे, जिन्हें एसीबी ने 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

"रिश्वत" देने की शिकायत कैसे की जा सकती है?

यदि कोई अधिकारी आपसे रिश्वत की मांग करता है, तो आप एसीबी (Anti-Corruption Bureau) की हेल्पलाइन पर कॉल कर या स्थानीय दफ्तर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

क्या अजय कुमार टेमबूरने के खिलाफ "रिश्वत" लेने का केस दर्ज हो गया है?

हाँ, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

"रिश्वत" से संबंधित मामलों में एसीबी की क्या भूमिका होती है?

एसीबी भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच करती है, आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ती है, और कानूनी कार्रवाई शुरू करती है।

क्या छत्तीसगढ़ सरकार "रिश्वत" के मामलों में कड़ी कार्रवाई करती है?

जी हाँ, राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है और एसीबी को कार्रवाई के व्यापक अधिकार दिए हैं।