The last budget will be presented on 31st March

Jagdalpur news: कल पेश होगा आखिरी बजट, इस बार ऐसी उम्मीदें कर रही नगर की जनता

कल पेश होगा आखिरी बजट, इस बार ऐसी उम्मीदें कर रही नगर की जनता The last budget will be presented on 31st March

Edited By :   Modified Date:  March 30, 2023 / 02:23 PM IST, Published Date : March 30, 2023/2:12 pm IST

जगदलपुर। नगर निगम चुनाव से पहले अपना आखिरी बजट पेश करने जा रहा है और इस लिहाज से यह बजट महत्वपूर्ण हो सकता है। आम लोगों की निगाह भी इस बजट पर टिकी हुई है। 31 मार्च को जगदलपुर नगर निगम के महापौर यह बजट पेश करेंगी। जगदलपुर नगर निगम का सालाना बजट ₹2 अरब से ज्यादा है और साल दर साल इसमें बढ़ोतरी हो रही है।

Read more: भाई को मोबाइल पर भेजा ऐसा मैसेज, फिर कीटनाशक खाकर युवती ने दी जान, सामने आ रही ये वजह 

31 मार्च को यह बजट पेश होना है और इस लिहाज से प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह आखिरी बजट होगा। यही वजह है कि वर्षों पुरानी और कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की उम्मीद इस बजट से की जा रही है। बजट से ठीक पहले राजस्व वसूली का काम भी जोर-शोर से जारी है और करीब ₹17 करोड़ की राजस्व वसूली नगर निगम ने की है, जिसमें संपत्ति कर जलकर समेकित कर यूजर चार्ज के साथ ही निगम की दुकानों से किराए के रूप में वसूली की गई है।

Read more:  राजधानी में आज से शुरू होने जा रही तीनों सेनाओं की बड़ी बैठक, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री होंगे शामिल, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा 

निगम के राजस्व विभाग के अनुसार अब तक शहर के छोटे बकायेदारों से वसूली लगभग पूरी हो चुकी है, वहीं बड़े बकायदा अभी बचे हुए हैं। चुनाव में इस बार वर्षो से लंबित नगर गुढ़ी शहर के पार्कों की खराब हालत ने व्यवसायी कंपलेक्स युवाओं के लिए महिलाओं के लिए महिला टॉयलेट सहित शहर में दूसरी जरूरतों के अनुसार सुविधाओं की उम्मीद की जा रही है। ऑनलाइन टैक्स हटाने का सिस्टम एवं शहर में पेयजल सप्लाई पुरानी उजाड़ सड़कों के मरम्मत का काम भी लंबित है। विपक्ष ने भी इस बजट के लिहाज से अपनी तैयारी पूरी कर ली है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें