Villagers voted for the first time after independence in Chandameta
This browser does not support the video element.
Jagdalpur Election News: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों में लोग बढ़-चढ़कर लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। वहीं, आजादी के बाद पहली बार अति संवेदनशील क्षेत्र चांदामेटा में ग्रामीणों ने पहली बार अपने ही गांव में मतदान किया है।
बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।