Janjgir News: युवती से मिलने आते थे लोग, पिता ने की आपत्ति तो बेटी ने दी हत्या की सुपारी, 4 साल बाद खुला राज
Janjgir News: कुरमा गांव के 2 आरोपी के साथ मिलकर बेटी ने पिता को पहले चूहामार दवा खिलाई थी, फिर सिर पर पत्थर पटककर हत्या की थी। इसके बाद शव को जला दिया था। पुलिस ने शुरुआती जांच में मामले को सुसाइड माना था, लेकिन अब हत्या का खुलासा हुआ है।
- बेटी ने पिता की हत्या करने 4 हजार में सुपारी दी
- सिर पर पत्थर पटककर की थी हत्या
- बेटी समेत 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
जांजगीर: Janjgir News, जांजगीर-चाम्पा के बलौदा थाना क्षेत्र के बड़गड़ी गांव में बेटी ने पिता की हत्या के लिए सुपारी दी थी। मामले का खुलासा 4 साल बाद हुआ है और बेटी समेत 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 8 नवम्बर 2020 को जली हुई लाश मिली थी। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ था कि मामला सुसाइड का है और पुलिस ने मामले को खात्मा में डाल दिया था, लेकिन अभी बिलासपुर के चकरभाठा की हत्या की वारदात में इस हत्या का भी खुलासा हुआ कि बेटी ने पिता की हत्या करने 4 हजार में सुपारी दी थी।
सिर पर पत्थर पटककर की थी हत्या
कुरमा गांव के 2 आरोपी के साथ मिलकर बेटी ने पिता को पहले चूहामार दवा खिलाई थी, फिर सिर पर पत्थर पटककर हत्या की थी। इसके बाद शव को जला दिया था। पुलिस ने शुरुआती जांच में मामले को सुसाइड माना था, लेकिन अब हत्या का खुलासा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बेटी के पास कुछ लोगों के घर आने को लेकर पिता ने आपत्ति की थी और इस वजह बेटी ने उसकी सुपारी दे दी थी। इस तरह बलौदा पुलिस ने बेटी सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Facebook



