Himanta Biswa Sarma Viral Video: सीएम हिमंता के इस अंदाज ने लूट ली महफ़िल.. लड़के ने मांगी साथ में सेल्फी तो कहा, ‘ऐ गोलू फोटो मारो’.. देखें Video
Himanta biswa sarama most viewed viral video वीडियों में हिमंता बिस्वा सरमा भीड़ में मौजूद युवाओं के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे है। वीडियों में देखा जा सकता है कि जब कुछ लड़के हिमंता के साथ सेल्फी खिंचाने की मांग करते है तो वह मना नहीं करते
Himanta biswa sarama most viewed viral video on social media
Himanta biswa sarama most viewed viral video: रांची: असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता हिमंता बिस्वा सरमा को आखिर कौन नहीं जानता। विरोधियों के खिलाफ अपने तीखे भाषण और सख्त मिजाजी के लिए असम ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी उनके समर्थकों की फ़ौज है। वे फ़िलहाल भाजपा के सबसे लोकप्रय मुख्यमंत्रियों में से एक है। हार्डकोर हिन्दू होने के साथ ही वह गांधी परिवार के कट्टर विरोधी माने जाते है। वे कांग्रेस के विरोध में लच्छेदार भाषण देते है और यही वजह हैं कि देशभर में कही भी चुनाव हो, भाजपा आलाकमान उन्हें स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी जरूर सौंपती है। उनकी जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। उन्हें एक नजर देखने के लिए युवा कतार में खड़े नजर आते है।
Himanta biswa sarama most viewed viral video: हिमंता बिस्वा सरमा फिलहाल इन दिनों झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे है। वे अलग अलग जगहों पर हरदिन जनसभाएं कर रहे है। उनकी सभाओं में युवाओ की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
Read Also: ‘योगी बनाम प्रतियोगी छात्र’ हुआ माहौल, नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं: अखिलेश
Himanta biswa sarama most viewed viral video: इन्ही दौरे और प्रवास से जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में हिमंता बिस्वा सरमा भीड़ में मौजूद युवाओं के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे है। वीडियों में देखा जा सकता है कि जब कुछ लड़के हिमंता के साथ सेल्फी खिंचाने की मांग करते है तो वह मना नहीं करते। इसी दौरान एक युवक अपने दोस्त को जल्दी फोटो खींचने को कहता है। हिमंता भी उसके दोस्त को अपने अंदाज में बुलाते नजर आते है। देखें ये मजेदार वीडियो।

Facebook



