(IB JIO Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: IB JIO Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 14 सितंबर 2025 को है। इस भर्ती के जरिए कुल 394 पदों परक नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को आज ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
IB JIO Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 14 सितंबर 2025 को रात 11:59 बजे बंद हो जाएगी। इस भर्ती के तहत कुल 394 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें 157 पद जनरल, 32 ईडब्ल्यूएस, 117 ओबीसी, 60 एससी और 28 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके।
यह भर्ती विभिन्न विभागों में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) के पदों के लिए की जा रही है। आवदेन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को जरूरी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। आवेदन केवल गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और शैक्षणिक योग्यता व अन्य जरूरी शर्तों को अच्छी तरह जांच कर लें।
कुल पद – 394 पद
सामान्य (UR): 157 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 32 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 117 पद
अनुसूचित जाति (SC): 60 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 28 पद
उम्मीदवारों के पास इनमें से किसी एक योग्यता का होना आवश्यक है:
इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन / कंप्यूटर साइंस / आईटी / कंप्यूटर एप्लीकेशन या समकक्ष फील्ड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा
इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स या मैथ्स के साथ साइंस में स्नातक डिग्री
किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री।
उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
जनरल / EWS / OBC पुरुष उम्मीदवार: 650 रुपये
अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवार: 550 रुपये