(GDS Recruitment 2026/ Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: GDS Recruitment 2026 देश के लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। भारतीय डाक विभाग ने वर्ष 2026 के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती की घोषणा कर दी है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो सिर्फ 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इस भर्ती के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी का स्थायी अवसर मिलेगा और वे अपने करियर को बेहतर कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान में देशभर के 23 डाक सर्किलों में कुल 28,740 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह उम्मीदवारों की योग्यता और मेरिट (कक्षा 10वीं के अंकों) के आधार पर किया जाएगा। इसी वजह से यह भर्ती युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय मानी जा रही है। आधिकारिक नोटिफिकेशन 31 जनवरी 2026 को indiapostgdsonline.gov.in पर जारी की जाएगी और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
इस भर्ती के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक (GDS), शाखा पोस्टमास्टर (BPM) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) के पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जिसमें 10वीं में प्राप्त अंकों को महत्व दिया जाएगा। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पद के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगी। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) की सैलरी 10,000 से 24,470 रुपये प्रति माह होगी, जबकि शाखा पोस्टमास्टर (BPM) की सैलरी 12,000 से 29,380 रुपये प्रति माह तय की गई है। यह वेतन सरकारी नियमों के अनुसार समय-समय पर संशोधित भी किया जा सकता है। इसके साथ ही कर्मचारियों को अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।