Indian Oil Recruitment 2026: 12वीं पास युवाओं को इंडियन ऑयल दे रहा बड़ा मौका! 394 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस प्रोसेस से करना होगा अप्लाई

Indian Oil Recruitment 2026: इंडियन ऑयल ने पाइपलाइंस डिवीजन में 394 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती तके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरु होने वाली है। 12वीं पास युव इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित समय में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Indian Oil Recruitment 2026: 12वीं पास युवाओं को इंडियन ऑयल दे रहा बड़ा मौका! 394 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस प्रोसेस से करना होगा अप्लाई

(Indian Oil Recruitment 2026/ Image Credit: Pexels)

Modified Date: January 25, 2026 / 11:20 am IST
Published Date: January 25, 2026 11:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंडियन ऑयल पाइपलाइंस डिवीजन में 394 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती
  • आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2026 से शुरू, 10 फरवरी तक चलेगी
  • पदों में टेक्नीशियन, ट्रेड अप्रेंटिस और 12वीं पास के लिए डाटा एंट्री शामिल

Indian Oil Recruitment 2026 सरकारी क्षेत्र में करियर बनाने और तकनीकी अनुभव हासिल करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने शानदार अवसर प्रदान कर रही है। कंपनी ने अपने पाइपलाइंस डिवीजन में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 394 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे उन्हें काम का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि (Application Process and Last Date)

इंडियन ऑयल अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस अवसर का लाभ 10 फरवरी 2026 की रात 11:59 बजे तक उठा सकते हैं। समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख तक इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन करें।

भर्ती के क्षेत्र (Recruitment Areas)

यह भर्ती इंडियन ऑयल के पाइपलाइंस डिवीजन के पश्चिमी, पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में की जाएगी। सबसे ज्यादा पद वेस्टर्न रीजन में रखे गए हैं। इसके बाद ईस्टर्न, नॉर्दर्न और सदर्न रीजन में अलग-अलग संख्या में पद निर्धारित किए गए हैं। कुल मिलाकर सभी क्षेत्रों में मिलाकर 394 पदों पर अप्रेंटिस नियुक्त होंगे।

पदों का विवरण (Details of Posts)

इस भर्ती में अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए कई पद शामिल हैं। टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकम्युनिकेशन और इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे ट्रेड शामिल हैं। ट्रेड अप्रेंटिस के तहत असिस्टेंट-एचआर और अकाउंटेंट के पद रखे गए हैं। वहीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर और डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं।

न्यूनतम योग्यता और आयु सीमा (Minimum Qualification)

हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या आईटीआई होना जरूरी है। असिस्टेंट-एचआर पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, अकाउंटेंट पद के लिए कॉमर्स ग्रेजुएशन और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों के पास यह योग्यताएं 31 जनवरी 2026 तक पूरी होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु छूट दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले NATS या NAPS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद इंडियन ऑयल पाइपलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पूरा करना होगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी और दिशा-निर्देश plapps.indianoilpipelines.in वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।

******** Bottom Sticky *******