Home » Jobs » ISRO SAC Recruitment 2026: Applications open for bumper recruitment in ISRO, salary of more than 2 lakh rupees per month, know who can apply?
ISRO SAC Recruitment 2026: ISRO में बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, हर महीने 2 लाख से ज्यादा की मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?
Ads
ISRO SAC recruitment 2026: इसरो ने साइंटिस्ट और सीनियर साइंटिस्ट पदों पर भर्ती शुरू की है। कुल 49 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी योग्यता और शर्तें वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Publish Date - January 28, 2026 / 02:44 PM IST,
Updated On - January 28, 2026 / 02:45 PM IST
(ISRO SAC Recruitment 2026/ Image Credit: ISRO X)
HIGHLIGHTS
ISRO SAC में साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों पर 49 वैकेंसी
सभी पद अनारक्षित (Unreserved)
आवेदन की अंतिम तारीख: 12 फरवरी 2026
बेंगलुरू: ISRO SAC Recruitment 2026 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के स्पेस एप्लीकेश सेंटर (SAC) ने साल 2026 के लिए साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती विज्ञान और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए करियर बनाने का सुनहरा अवसर है। इसरों ने कुल 49 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी SAC की आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in या careers.sac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण (Details of Posts)
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एसडी’: 4 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’: 45 पद
ये सभी पद अनारक्षित हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2026 तय की गई है। लिखित परीक्षा की तारीख इसरो जल्द घोषित करेगा।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एसडी’ पद के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में पोस्टग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 60% अंक या 6.5 CGPA जरूरी है। वहीं, इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास न्यूनतम 65% अंक या 6.84 CGPA हो। कुछ विशेष पदों के लिए संबंधित विषय में PhD डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र माने जाएंगे।
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ पद के लिए उम्मीदवार के पास M.Sc या समकक्ष मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। न्यूनतम अंकों की शर्त विषय के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। सभी डिग्रियां मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु सीमा की गणना 12 फरवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एसडी’: 18 से 35 वर्ष
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (M.E./M.Tech): 18 से 30 वर्ष
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (M.Sc): 18 से 28 वर्ष
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी (Selection Process)
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एसडी’ पदों के लिए उम्मीदवारों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, इसके बाद उनका इंटरव्यू लिया जाएगा। वहीं, ‘एससी’ पदों के लिए पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
वेतन और सुविधाएं (Salary and Benefits)
इसरो में चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और सरकारी सुविधाएं मिलेंगी।
एसडी पद: लेवल-11 के तहत 67,100 रुपये से 2,08,700 रुपये प्रति माह
एससी पद: लेवल-10 के तहत 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये प्रति माह
इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस और अन्य लाभ इसरो के नियमों के अनुसार दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन? (How to Apply?)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसरो SAC की आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in पर जाना होगा। वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करें, संबंधित साइंटिस्ट/इंजीनियर पद चुनें, आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट सुरक्षित रखें।