KVS and NVS Recruitment 2025: KVS और NVS में नौकरी पाने का मिला एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है, जिससे उम्मीदवार अब आराम से आवेदन कर सकते हैं।
(KVS and NVS Recruitment 2025 / Image Credit: IBC24 News File)
- KVS और NVS में टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती।
- आवेदन की आखिरी तारीख बढ़कर 11 दिसंबर 2025 हुई।
- कुल 14,967 पदों पर भर्ती, अलग-अलग श्रेणियों के लिए।
KVS and NVS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 11 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब आराम से आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय विद्यालय (KVS) और (NVS) नवोदय विद्यालय में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 11 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय से पहले जल्द आवेदन करें।
कुल पद और श्रेणीवार विवरण
इस भर्ती में कुल 14,967 पद शामिल हैं।
- असिस्टेंट कमिश्नर: 17 पद
- प्रिंसिपल: 227 पद
- वाइस प्रिंसिपल: 58 पद
टीचिंग स्टाफ
- PGT: 1,483 पद
- TGT: 6,215 पद
- लाइब्रेरियन: 147 पद
- प्राइमरी टीचर (PRT): 3,365 पद
नॉन-टीचिंग स्टाफ
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, ASO, जूनियर ट्रांसलेटर, स्टेनो: 1,155 पद
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, MTS: 787 पद
योग्यता और अनुभव
- असिस्टेंट कमिश्नर: मास्टर्स डिग्री (कम से कम 50%), B.Ed आवश्यक
- प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल: मास्टर्स + B.Ed + 9-12 साल का अनुभव
- TGT: संबंधित विषय में बैचलर डिग्री + B.Ed + CTET पास
- PRT और नॉन-टीचिंग पद: 12वीं, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा पर्याप्त
आयु सीमा
अधिकतम उम्र 50 वर्ष रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
सैलरी
वेतन पद के अनुसार 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये प्रति माह के बीच रहेगा। साथ ही DA, HRA, मेडिकल सुविधाएं और पेंशन जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
आवेदन शुल्क
- असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल: सामान्य/OBC/EWS: 2,800 रुपये, अन्य: 500 रुपये
- PGT, TGT, PRT, लाइब्रेरियन: सामान्य: 2,000 रुपये, अन्य: 500 रुपये
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनो, लैब अटेंडेंट, MTS: सामान्य: 1,700 रुपये, अन्य: 500 रुपये
- SC/ST/दिव्यांग/पूर्व सैनिक: प्रत्येक पद पर 500 रुपये
चयन प्रक्रिया
चयन तीन चरणों में होगा।
- प्रीलिम्स एग्जाम: 100 सवाल, कुल 300 मार्क्स (जनरल रीजनिंग, न्यूमेरिक एबिलिटी, बेसिक कंप्यूटर, जनरल नॉलेज, इंग्लिश और एक मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज)
- मेन्स एग्जाम
- इंटरव्यू
तीन चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल जॉइनिंग दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in या cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।
- न्यू रजिस्ट्रेशन कर अकाउंट बनाएं।
- पोस्ट चुनें और आवश्यक विवरण भरें।
- आवेदन शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालें।
इन्हें भी पढ़ें:
- Lava Play Max 5G: भारत मे धमाकेदार एंट्री! बेहद की कम कीमत पर लॉन्च हुआ Lava Play Max 5G, दमदार बैटरी, AMOLED डिस्प्ले और फीचर्स की भरमार!
- Bombay High Court Recruitment 2025: हाई कोर्ट में प्यून, क्लर्क समेत 2381 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन और कब है लास्ट डेट?
- Kia Seltos 2026: नई Kia Seltos आज हो रही है लॉन्च! अंदर से मिलेगी इतनी मॉडर्न फील कि आप कार नहीं, स्पेसशिप समझ बैठेंगे!

Facebook



