MPPGCL Recruitment 2025: दसवीं पास युवाओं के लिए MPPGCL में 90 पदों पर बंपर भर्ती शुरू, सैलरी मासिक 80 हजार रुपये तक, इस तारीख तक करें अप्लाई
10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की है। योग्य उम्मीदवार तय अवधि में आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।
(MPPGCL Recruitment 2025 / Image Credit: IBC24 News)
- MPPGCL ने 2025 में प्लांट असिस्टेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया।
- आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 है, आवेदन ऑनलाइन होगा।
- कुल 90 पद - मैकेनिकल (53) और इलेक्ट्रिकल (37) ट्रेड में विभाजित।
MPPGCL Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने वर्ष 2025 के लिए प्लांट असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती का ताजा नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन्हें स्थायी सरकारी नौकरी, बेहतर सैलरी और राज्य सरकार की सुविधाओं वाला करियर चाहिए, उनके लिए यह बेहतरीन अवसर है। जो उम्मीदवार 10वीं और ITI की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, वे इस भर्ती के लिए पात्र हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार समय रहते जरूरी डाक्यूमेंट के साथ अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें।
कुल पदों की संख्या और विवरण
MPPGCL इस भर्ती अभियान के तहत कुल 90 पदों पर नियुक्ति करेगा।
- मैकेनिकल ट्रेड: 53 पद
- इलेक्ट्रिकल ट्रेड: 37 पद
शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक प्रतिशत
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन आदि किसी भी संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से नियमित ITI उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवश्यक अंकों का मानक
- UR और MP-OBC: 65%
- UR और MP-OBC: 65%
- MPPGCL कर्मचारी: 60%
- SC, ST, EWS, PwBD: 55%
- केवल मान्यता प्राप्त संस्थान से की गई ITI ही स्वीकार्य होगी।
सैलरी और प्रोबेशन पीरियड
भर्ती के बाद उम्मीदवारों को लेवल-6 पे मैट्रिक्स के अनुसार 25,300 से 80,500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। प्रारंभिक 9 महीनों तक उम्मीदवारों को परिवीक्षा अवधि पूरी करनी होगी, जिसके दौरान वेतन का केवल एक निश्चित प्रतिशत स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रोबेशन पूरा करने पर पूरी सैलरी मिलना शुरू हो जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
- भर्ती परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
- 75 प्रश्न संबंधित ट्रेड से
- 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान और सामान्य योग्यता से
यह पूरी परीक्षा 100 अंकों की होगी और खास बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों रहेगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- Year Ender 2025: क्या सच में इतने सस्ते? इस साल लॉन्च हुए 15,000 रुपये से कम में आए नए स्मार्टफोन जिनके फीचर्स सुनकर आप दोबारा कीमत चेक करेंगे!
- Bajaj Housing Finance Share: मार्केट में आज लगेगी सबसे बड़ी बोली? बजाज हाउसिंग फाइनेंस में 16.66 करोड़ शेयरों की भारी बिक्री से मचेगी खलबली!
- CBSE Board Exam 2026: अब प्रैक्टिकल परीक्षा में कोई ढिलाई नहीं! 10वीं-12वीं के लिए नई गाइडलाइंस जारी, स्कूलों को सख्ती से करना होगा पालन

Facebook



