Year Ender 2025: क्या सच में इतने सस्ते? इस साल लॉन्च हुए 15,000 रुपये से कम में आए नए स्मार्टफोन जिनके फीचर्स सुनकर आप दोबारा कीमत चेक करेंगे!
साल 2025 खत्म होने को है और इसी मौके पर हम आपके लिए इस साल लॉन्च हुए उन स्मार्टफोन्स की सूची लाए हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। ये मॉडल बजट में शानदार फीचर्स देते हैं और 2025 के टॉप किफायती विकल्प माने जा रहे हैं।
(Year Ender 2025/ Image Credit: Amazon)
- इस साल लॉन्च हुए 4 नए 5G स्मार्टफोन 15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध।
- iQOO Z10x 5G में 6500mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले की सुविधा।
- Realme P3x 5G 12,220 रुपये का सबसे बजट-फ्रेंडली विकल्प।
Year Ender 2025: हाल के महीनों में स्मार्टफोन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। मेमोरी कंपोनेंट्स के महंगे होने से कंपनियां अपने मॉडलों के दाम बढ़ाने पर मजबूर हैं, जिसका असर सीधे ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है। यदि आप नए साल से पहले एक बजट-फ्रेंडली और फीचर-रिच फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए इस साल 2025 में लॉन्च हुए 15,000 रुपये से कम कीमत वाले 4 बेहतरीन स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
iQOO Z10x 5G
iQOO का यह मॉडल 6.72 इंच के FHD+ LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 7300 प्रोसेसर और बड़ी 6500mAh बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप
- रियर: 50MP + 2MP
- फ्रंट: 8MP
- अमेजन पर इसकी कीमत 14,999 रुपये है।
Infinix Note 50x 5G
Infinix Note 50x में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप
- रियर: 50MP
- फ्रंट: 8MP
- यह फोन फ्लिपकार्ट पर 12,499 रुपये में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M16 5G
सैमसंग का यह बजट 5G फोन 6.72 इंच के FHD+ LCD डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह मीडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी से लैस है।
कैमरा सेटअप
- रियर: 50MP + 5MP + 2MP
- फ्रंट: 13MP
- फ्लिपकार्ट पर यह मॉडल 12,367 रुपये में लिस्टेड है।
Realme P3x 5G
Realme का यह फोन 6.72 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 6400 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप
- रियर: 50MP + 2MP
- फ्रंट: 8MP
- यह अमेजन पर 12,220 रुपये में उपलब्ध है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Bajaj Housing Finance Share: मार्केट में आज लगेगी सबसे बड़ी बोली? बजाज हाउसिंग फाइनेंस में 16.66 करोड़ शेयरों की भारी बिक्री से मचेगी खलबली!
- CBSE Board Exam 2026: अब प्रैक्टिकल परीक्षा में कोई ढिलाई नहीं! 10वीं-12वीं के लिए नई गाइडलाइंस जारी, स्कूलों को सख्ती से करना होगा पालन
- Central Bank Of India Recruitment 2025: स्नातक पास युवाओं को बिना परीक्षा के सेंट्रल बैंक में मिलेगी नौकरी, सैलरी इतनी कि खुशी छिप न पाए!

Facebook



