(OpenAI Vacancy News, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: OpenAI Vacancy News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की अग्रणी कंपनी OpenAI ने भारत में अपने विस्तार का ऐलान किया है। चैटजीपीटी बनाने वाली यह कंपनी साल के अंत तक नई दिल्ली में अपना ऑफिस खोलने की योजना बना रही है। इसी के साथ ही भारत में टैलेंट हायरिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। फिलहाल कंपनी तीन प्रमुख पोजिशन के लिए भर्तियां कर रही है।
OpenAI इस समय 3 अकाउंट डायरेक्टर पदों के लिए भर्ती कर रहा है। ये सभी पोजिशन सेल्स ऑपरेशन्स से जुड़ी हुई हैं और अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के लिए हैं:
अकाउंट डायरेक्टर, डिजिटल नेटिव्स: इस रोल के लिए प्लेटफॉर्म-ऐज-ए-सर्विस (PaaS) या सॉफ्टवेयर-ऐज-ए-सर्विस (SaaS) सेल्स में कम से कम 7 साल का अनुभव मांगा गया है। जिसमें अकाउंट्स को ऑनबोर्ड करना, रिन्यूअल और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट शामिल है।
अकाउंट डायरेक्टर, लार्ज एंटरप्राइज: यहां 10 साल से ज्यादा का SaaS/PaaS अनुभव जरूरी है। साथ ही, करीब 2 मिलियन डॉलर के सालाना टारगेट को पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।
अकाउंट डायरेक्टर, स्ट्रैटेजिक्स: इस सीनियर पद के लिए कंपनी को PaaS/SaaS में 14 साल से अधिक का अनुभव चाहिए। कैंडिडेट को अकाउंट लीड करने के साथ टीम की भर्ती और ऑनबोर्डिंग में भी सहयोग करना होगा।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार OpenAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Careers’ सेक्शन में लोकेशन इंडिया फिल्टर करें। इससे भारत में उपलब्ध सभी वैकेंसी दिखाई देंगी। हर जॉब लिस्टिंग के आगे ‘Apply Now’ बटन होगा, जिस पर क्लिक करके कैंडिडेड सीधे आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि, OpenAI ने अभी अपने दिल्ली ऑफिस की लोकेशन फाइनल नहीं की है, लेकिन इंडिया यूनिट रजिस्टर कर ली है। कंपनी की स्थानीय टीम सरकारों, बिजनेस, एजुकेशन सेक्टर और डेवलपर्स के साथ साझेदारी पर ध्यान देगी, जो भारत में कंपनी के दीर्घकालिक कमिटमेंट को दर्शाता है।