Home » Jobs » KVS and NVS Recruitment 2025: Big opportunity for a government job! Recruitment for over 10,000 positions at Kendriya Vidyalayas and Navodaya Schools. You can apply through this link
KVS and NVS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! केंद्रीय विद्यालय और नवोदय स्कूलों में 10,000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, इस लिंक से कर पाएंगे आवेदन…
केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में टीचिंग व नॉन-टीचिंग के हजारों पदों पर संयुक्त भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पात्रता अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Publish Date - November 13, 2025 / 03:20 PM IST,
Updated On - November 13, 2025 / 03:20 PM IST
(KVS and NVS Recruitment 2025, Image Credit: IBC24 News File)
HIGHLIGHTS
केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती।
आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन।
कुल लगभग 10,000 वैकेंसी, शिक्षक: 7,500, नॉन-टीचिंग: 1,700।
KVS and NVS Recruitment 2025: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) में हजारों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त नोटिफिकेशन जारी किया है। फिलहाल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होकर 14 दिसंबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन CBSE, KVS या NVS की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in और navodaya.gov.in पर किए जा सकते हैं।
पदों की संख्या
रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर कुल लगभग 10,000 वैकेंसी हो सकती हैं, जिनमें लगभग 7,500 शिक्षक पद और लगभग 1,700 नॉन-टीचिंग पद भरे जाएंगे।
किस पद पर कितनी वैकेंसी संभव
टीचिंग स्टाफ: लगभग 7,500 पद
नॉन-टीचिंग स्टाफ: लगभग 1,700 पद
पदवार रिक्तियां
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT): 7,444 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT): 1,712 पद
प्राइमरी टीचर (PRT): 1,891 पद
PRT म्यूजिक: 75 पद
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA): 649 पद
वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA): 501 पद
सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO): 165 पद
प्रधानाध्यापक: 322 पद
योग्यता मानदंड
PRT (प्राइमरी टीचर)
12वीं में न्यूनतम 50% अंक और दो साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या
12वीं में 50% अंक और चार साल का B.El.Ed कोर्स या
12वीं में 50% अंक और दो साल का स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा
CTET पेपर-1 पास होना आवश्यक
हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की क्षमता अनिवार्य
TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर)
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और B.Ed अनिवार्य
उम्मीदवार का CTET पास होना जरूरी
आयु सीमा
PRT: अधिकतम आयु 30 वर्ष
TGT: अधिकतम आयु 35 वर्ष
PGT: अधिकतम आयु 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया
इस बार केंद्रीय विद्यालयों में टीचर्स की भर्ती तीन चरणों प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के माध्यम से होगी। पहले चयन केवल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होता था। हालांकि, इस नए प्रोसेस की पुष्टि डिटेल्ड नोटिफिकेशन के बाद ही होगी। उम्मीदवारों का चयन अब सभी तीन राउंड में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।