SAIL ने 124 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ट्रेनिंग में 50 हजार और सालभर बाद 1.5 लाख से ऊपर सैलरी पाने का शानदार मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

भारतीय स्टील कंपनी SAIL ने बिना अनुभव वाले इंजीनियरों के लिए 124 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 50 हजार और एक साल बाद डेढ़ लाख से अधिक सैलरी का अवसर मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 12:39 PM IST

(SAIL Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • SAIL ने 124 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली।
  • फ्रेशर इंजीनियर भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पात्र उम्मीदवार: इंजीनियरिंग डिग्री वाले 65% अंक वाले।

SAIL Recruitment 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए एक शानदार अवसर प्रदान किया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती खास मायने रखती है। कंपनी ने 124 मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती की खासियत

इस भर्ती में फ्रेशर उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए अनुभव की कोई आवश्यकता नहीं है।

पात्रता योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री।
  • न्यूनतम अंक: 65 प्रतिशत।
  • पात्र स्ट्रीम: कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, केमिकल या अन्य इंजीनियरिंग ब्रांच।

आयु सीमा

  • अधिकतम आयु: 5 दिसंबर 2025 तक 28 वर्ष।
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।

सैलरी

  • ट्रेनिंग के दौरान: 50,000 रुपये प्रति माह।
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद: 60,000 से 1,80,000 रुपये प्रति माह बेसिक सैलरी।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • ग्रुप डिस्कशन
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी: 1,050 रुपये
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/डिपार्टमेंटल: 300 रुपये

एग्जाम पैटर्न

  • एग्जाम मोड: सीबीटी
  • संभावित डेट: जनवरी 2026 या फरवरी 2026
  • कुल अंक: 200

परीक्षा पार्ट

  • पार्ट 1: डोमेन नॉलेज टेस्ट (40 मिनट)
  • पार्ट 2: एप्टीट्यूड टेस्ट (80 मिनट)

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sailcareers.com पर जाएं।
  • फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • जानकारी चेक कर सब्मिट करें।
  • अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

इन्हें भी पढ़ें:

SAIL मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन कब शुरू हुआ?

आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है।

इस भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री और न्यूनतम 65% अंक होना आवश्यक है।

उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या है?

5 दिसंबर 2025 तक अधिकतम आयु 28 वर्ष। आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।

सैलरी पैकेज कितना है?

ट्रेनिंग के दौरान 50,000 रुपए प्रतिमाह, और एक साल बाद बेसिक सैलरी 60,000-1,80,000 रुपए प्रतिमाह।