SC Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट मास्टर की बंपर भर्तियां शुरू, सैलरी 67,700 तक, जानें कैसे करें अप्लाई

SC Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट मास्टर की बंपर भर्तियां शुरू, सैलरी 67,700 तक, जानें कैसे करें अप्लाई

SC Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट मास्टर की बंपर भर्तियां शुरू, सैलरी 67,700 तक, जानें कैसे करें अप्लाई

(SC Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)

Modified Date: August 31, 2025 / 09:23 am IST
Published Date: August 31, 2025 9:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • आवेदन की तिथि: 30 अगस्त से 15 सितंबर 2025
  • पदों की संख्या: कुल 30 कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड)
  • वेतन: ₹67,700 + अन्य भत्ते (पे लेवल-11)

नई दिल्ली: SC Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट मास्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन भी मिलेगा।

SC Recruitment 2025: भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court Of India) ने वर्ष 2025 के लिए कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 30 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

योग्यता एवं अनुभव

इन पदों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (बैचलर डिग्री) होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को अंग्रेजी शॉर्टहैंड में न्यूनतम 120 शब्द प्रति मिनट की गति से लेखन में दक्ष होना आवश्यक है। साथ ही कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान और 40 शब्द प्रति मिनट से अधिक की टाइपिंग स्पीड भी जरूरी है।

 ⁠

इसके साथ ही आवेदकों के पास कम से कम 5 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। यह अनुभव निजी कंपनियों में सीनियर पी.ए., प्राइवेट सेक्रेटरी जैसे पदों पर या सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों अथवा वैधानिक संस्थानों में सीनियर स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत रह चुके हों।

चयन प्रक्रिया

सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट मास्टर के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बहु-चरणीय प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा, इंग्लिश शॉर्टहैंड टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और अंत में व्यक्तिगत इंटरव्यू शामिल होंगे। खास तौर पर जिन अभ्यर्थियों के पास BGL या LLB डिग्री है, उन्हें चयन प्रक्रिया में अतिरिक्त तीन अंक का वेटेज प्रदान किया जाएगा।

वेतनमान और सुविधाएं

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-11 के पे स्केल के अनुसार 67,700 रुपये की बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा उन्हें विभिन्न सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी, जो कुल वेतन को और अधिक आकर्षक बनाते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये निर्धारित किया गया है।
जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक आदि आरक्षित वर्गों के लिए यह शुल्क 750 रुपये तय किया गया है।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Court Master (Shorthand) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।