SSC GD Constable Recruitment 2026: अब 10वीं पास युवाओं का सपना होगा सच! SSC ने कांस्टेबल के 25,000 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

SSC ने विभिन्न सुरक्षाबलों में कांस्टेबल के 25,487 पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है। 10वीं पास उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी पात्रता अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

SSC GD Constable Recruitment 2026: अब 10वीं पास युवाओं का सपना होगा सच! SSC ने कांस्टेबल के 25,000 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

(SSC GD Constable Recruitment 2026 / Image Credit: IBC24 News File)

Modified Date: December 2, 2025 / 04:04 pm IST
Published Date: December 2, 2025 4:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • SSC ने 25,487 GD कांस्टेबल पदों पर भर्ती शुरू कर दी।
  • आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदन ऑनलाइन ssc.gov.in पर किया जाएगा।

SSC GD Constable Recruitment 2026: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न सुरक्षा बलों में जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत 25,487 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए और आवेदन ऑनलाइन SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर कर सकते हैं।

कुल पदों का विवरण

कुल 25,487 पदों में 23,467 पुरुष और 2,020 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

  • अनुसूचित जाति (SC): 3,702 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 2,313 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 5,765 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 2,605 पद
  • अनारक्षित (UR): 11,102 पद

भर्ती किन सुरक्षा बलों में होगी

चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न केंद्रीय बलों में तैनात किया जाएगा, जिनमें है-

 ⁠
  • बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)
  • सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)
  • सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF)
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB)
  • इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP)
  • असम राइफल्स (AR)
  • सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF)

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
  • NCC सर्टिफिकेटधारकों को 5% अतिरिक्त अंक

आयु सीमा

  • सामान्य उम्मीदवार: 18-23 साल
  • SC/ST: +5 साल
  • OBC/Ex-Serviceman: +3 साल

पे स्केल

सभी पदों के लिए लेवल-3 पे स्केल: Rs. 21,700 – Rs. 69,100

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025 (रात 11 बजे)
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 1 जनवरी 2026
  • आवेदन पत्र सुधार/correction विंडो: 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी करें।
  • OTR यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • GD कांस्टेबल भर्ती लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क 100 रुपये जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।