शानदार कार कलेक्शन के मालिक है बागेश्वर धाम सरकार, मॉडल और कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Bageshwar Dham government is the owner of the luxurious car collection : किसी भी व्यक्ति की परेशानी बिना बोले ही समझ जाते है

  •  
  • Publish Date - January 19, 2023 / 06:05 PM IST,
    Updated On - January 19, 2023 / 06:13 PM IST

Bageshwar Dham government has a great car collection: भोपाल : बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बहुत ही कम वक़्त में देश भर में प्रसिद्धि हासिल की है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री आजकल अपनी रामकथा और दिव्य दरबार को लेकर बहुत चर्चित हो रहे हैं। कुछ-एक विवादित बयानों को लेकर भी उनकी चर्चा हो रही है। कहते हैं कि वे उनके दादाजी की तरह छतरपुर के एक गांव गड़ा में बालाजी हनुमान मंदिर के पास ‘दिव्य दरबार’ लगाने लगे। उनके लोग इस दरबार के ‍वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे। धीरे-धीरे वे सोशल मीडिया के माध्यम से वे लोकप्रिय हो गए।

यह भी पढ़े : बिलासपुर जिले को सीएम भूपेश की सौगात, 73 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकर्पण और शिलान्यास

बिना बोले ही समझ जाते है पडित जी लोगों की परेशानी

Bageshwar Dham government has a great car collection: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कहा जाता है कि वो किसी भी व्यक्ति की परेशानी बिना बोले ही समझ जाते है। कहा जाता है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी किसी का भी नाम लेकर उन्हें बुलाते थे और वह व्यक्ति जब तक उनके पास पहुंचता तब तक शास्त्रीजी एक पर्चे पर उस व्यक्ति के नाम पते सहित उसकी समस्या लिख लेते और उसी में उसका समाधान भी लिख लेते। पंडित जी का इस चमत्कार को देखकर लोग हैरान रह जाते है।

यह भी पढ़े : पत्नी को ले जाने हसबैंड का हाईवोल्टेज ड्रामा। ससुराल पहुंचकर खुद को किचन में किया कैद

बागेश्वर धाम महाराज के पास है लग्जरी गाड़ियां

लेकिन क्या आप जनते है पंडित जी की जितनी लोकप्रियता है उतना ही मेहगे पंडित जी के शौक भी है। सूत्रों के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास कोई लग्जरी गाड़ियां है जिनकी कीमत लाखों में है। जानकारी केअनुसार बागेश्वर धाम महाराज के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा, टाटा सफारी जैसे कोई शानदार गाड़िया है।

बागेश्वर धाम महाराज की टोयोटा फॉर्च्यूनर

26 वर्षीय बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री टोयोटा की पावरफुल एसयूवी फॉर्च्यूनर से चलते हैं। उनके काफिले की यह एसयूवी शान है और इसमें खुद धीरेंद्र शास्त्री चढ़ते हैं। शास्त्री के काफिले में उनकी सुरक्षा के लिए काफी सारी गाड़ियां तैनात रहती हैं। चूंकि, इनके प्रोग्राम में काफी भीड़ होती है, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए काफी सारे लोग उनके आसपास सुरक्षा घेरा लगाए रहते हैं। बता दें कि  टोयोटा फॉर्च्यूनर की प्राइस 32.59 लाख से शुरू होकर 50.34 लाख तक जाती है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास टोयोटा की लग्जरी एमपीवी इनोवा क्रिस्टा भी है और अक्सर वह इनोवा क्रिस्टा से चलते हैं। हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने नेक्स्ट जेनरेशन इनोवा, यानी इनोवा हाइक्रॉस लॉन्च की है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की क़ीमत ₹ 18.09 लाख से शुरू होती है और ₹ 26.76 लाख है।

बागेश्वर धाम महाराज की टाटा सफारी

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास टाटा मोटर्स की सबसे खास एसयूवी मानी जाने वाली टाटा सफारी भी है, जिसका इस्तेमाल वह आसपास जाने के लिए करते हैं। यह गाड़ी उनके घर की शोभा बढ़ाती है। टाटा सफारी की क़ीमत ₹ 15.45 लाख से शुरू होती है और ₹ 23.76 लाख है।