Digital Jaap Mala: “डिजिटल जाप माला” क्यों बनता जा रहा है युवाओं का फेवरेट ट्रेंड? जान लें यह पारंपरिक माला से क्यों है बेहतर?
युवाओं के बीच डिजिटल जाप माला का क्रेज दिन भर दिन बढ़ता ही जा रहा है आज की इस तेज़ रफ्तार भरी ज़िन्दगी में युवा मोबाइल और गैज़ेट्स से मंत्र जाप कर रहे हैं और ये क्यों बनता जा रहा है उनकी पहली पसंद? आइये जानते हैं..
Digital Jaap Mala/Image Source: IBC24
- क्या 'डिजिटल जाप माला' से बदल रही है युवाओं की भक्ति?
- युवा पीढ़ी में डिजिटल जाप माला का बढ़ता क्रेज!
Digital Jaap Mala: आज की तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी में, जहाँ हर चीज़ डिजिटल हो गयी है तो भला स्पिरिचुअल प्रैक्टिस कैसे दूर रह सकती है? आज के दौर में स्ट्रेस, एंग्जायटी और मेन्टल हेल्थ जैसे इश्यूज आम हो गए हैं वहां युवा पीढ़ी शांति और आत्मिक सुकून की तलाश में नई-नई राहें अपनाते हैं। इसी तलाश में एक पुरानी परंपरा को नया रूप मिल गया है “डिजिटल जाप माला” (Digital Jaap Mala) के नाम से। आज के युवा मोबाइल और गैज़ेट्स से मंत्र जाप कर रहे हैं युवाओं में इसका क्रेज़ दिन भर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जी हाँ, आप सोच रहे होंगे कि ये डिजिटल जाप माला क्या है? तो आइये विस्तारपूर्वक जानते हैं…
Digital Jaap Mala: “डिजिटल जाप माला” क्या है?
यह एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल एप्प है जो कि जाप की गिनती खुद ब खुद करता है वह भी बिना किसी रुकावट और बिना किसी झंझट के। पारंपरिक जाप माला, जो सदियों से भक्ति और मंत्र जाप का प्रतीक रही है अब एक मॉडर्न रूप में सब के सामने आयी है। सदियों से चली आ रही तुलसी और रुद्राक्ष की माला की जगह, अब छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और स्मार्टफोन एप्प आज के युवाओं की जेब में जगह बना रहे हैं। यह न सिर्फ सुविधाजनक है, बल्कि टेक्नोलॉजी का एक ऐसा मेल है जो परंपरा को जीवित रखते हुए उसे आधुनिक बनता है। आइये जानते आपको बताते हैं कि ये कैसे काम करता है..।
Digital Jaap Mala: कैसे काम करती है ‘डिजिटल जाप माला’ ?
‘डिजिटल जाप माला’ एक आधुनिक तकनीकी उपकरण या मोबाइल एप्प है जो पारम्परिक जाप माला “पुरानी प्रार्थना की माला” की तरह काम करता है। जैसे पारम्परिक जाप माला में 108 मनके होते हैं जो मंत्र जाप (चैंटिंग) की गिनती के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं परन्तु डिजिटल वर्शन (Digital Version) में यह एक तकनीकी फिंगर काउंटर या एप्प के रूप में आता है फिंगर काउंटर या एक छोटी से रिंग, जिसमें LED डिस्प्ले होता है जिसे ऊँगली में पहनकर बटन दबाते ही मंत्र जाप काउंट होना शुरू हो जाता है।
मान लीजिये कि आप कहीं भीड़भाड़ वाली जगह में हैं, जिम में हैं या फिर ऑफिस में हैं, लेकिन बिना किसी को पता चले, आपका जाप जारी है क्योंकि इसमें न माला घूमने की ज़रूरत है और न ही गिनती गलत हो जाने या भूल जाने का डर! बस फिंगर पर पहना काउंटर या फ़ोन एप्प ओपन किया और बस शुरू हो जाओ। यह आपकी चैटिंग काउंट करता है, प्रोग्रेस ट्रैक करता है और तो और रिमाइंडर भी देता है।
2025 में यह ट्रेंड युवाओं के बीच बहुत ही तेज़ी से फैल रहा है, ख़ास तौर पर भारत में जहाँ आस्था और टेक्नोलॉजी का यह अनोखा मेल देखने को मिल रहा है। आईये जान लें इसके फायदे!
- ये शुरुआती लोगों के लिए परफेक्ट है, फोकस भी नहीं भटकता, मेन्टल पीस के साथ साथ पॉजिटिव एनर्जी भी मिलती है।
- बैटरी अच्छी लम्बी चलती है साथ ही रिचार्जेबल ऑप्शन भी दिया रहता है।
- मंत्र जाप (Chanting) के दौरान, माला टूटने का डर भी नहीं और बिना गिनती भूले या बिना गलती के जाप कर सकते हैं।
Disclaimer:- उपरोक्त लेख में उल्लेखित सभी जानकारियाँ प्रचलित मान्यताओं और धर्म ग्रंथों पर आधारित है। IBC24.in लेख में उल्लेखित किसी भी जानकारी की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना पँहुचाना है।
यहाँ पढ़ें:

Facebook



