Lily Adult Model
Lily Adult Model: आपने अक्सर सुना होगा कि फोन पर बातें करने से या फोन के ज्यादा इस्तेमाल से समय की बर्बादी होती है। इससे बेहतर ये होगा कि हम किसी प्रोडक्टिव चीजों में समय लगाए जो हमें तरक्की में मदद करे। लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि फोन ही आपकी तरक्की का रास्ता बन सकता है, यानी कि आपको पैसे कमाने में काफी मदद कर सकता है। तो क्या आप इस पर यकीन कर सकते हैं?
आपको बताते हैं कि ऐसी फोन पर अपना पूरा समय बिताने वाली एक महिला आज करोड़ों रुपये की मालकिन हो गई है। इनका काम सिर्फ फोन पर बातें करना है। हालांकि उसका काम ऐसा नहीं है जो हर कोई करना चाहे।
Read more: Sex in Periods: पीरियड के दौरान सेक्स करें या नहीं, जानें फायदे और नुकसान
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस की 31 वर्षीय लिली एडल्ट मॉडल और कंटेंट क्रिएटर हैं। इंस्टाग्राम पर उनको 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जबकि सब्स्क्रिप्शन प्लेटफॉर्म ओन्लीफैंस पर भी उनके ढेरों चाहने वाले हैं जो उनके एडल्ट कंटेंट को देखने के लिए पैसे देते हैं। मगर लिली सबसे ज्यादा कमाई अंजान लोगों से फोन पर बातें कर या फिर चैटिंग कर के कर लेती हैं।
लोगों को पसंद है उनके बात करने का तरीका
Lily Adult Model: लिली ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा मैसेज उन्हें इंग्लैंड के युवक करते हैं जो सिर्फ उनका एक्सेंट सुनने के लिए उनको मोटी रकम देने के लिए तैयार हो जाते हैं। लिली ने बताया कि इंग्लैंड के युवकों को उनका फ्रेंच एक्सेंट बहुत पसंद आता है। वो बड़ी ही आम सी चीजें अंग्रेजी में पढ़ने के लिए या फिर उनसे फोन पर बातें करने के पैसे देते हैं। कई बार वो कुछ रोमांटिक साहित्य पढ़ने के लिए लिली से कहते हैं।
1 साल में कमाती हैं करोड़ों रुपये
आपको बता दें कि लिली ने साल 2019 से अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने अपना ओन्लीफैंस अकाउंट बना लिया। सिर्फ बातें करने के वो करोड़ों रुपये कमा लेती हैं। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक वो 1 साल में 4 करोड़ रुपयों से ज्यादा कमा लेती हैं। उन्होंने बताया कि वो बचपन से काफी शर्मीली थीं। ओन्लीफैंस पर अकाउंट बनाने के बाद उनके अंदर काफी कॉन्फिडेंस आ गया। पर जब वो अपना काम बंद कर देती हैं तो दोबारा से आम लड़की बन जाती हैं।