Pre Menstrual Syndrome : हसबैंड या बॉयफ़्रेंड बनने से पहले जान लें अपने पार्टनर से जुड़ी ये बात, वरना टूट जाएगा रिश्‍ता

Pre Menstrual Syndrome : हसबैंड या बॉयफ़्रेंड बनने से पहले जान लें अपने पार्टनर से जुड़ी ये बात, Know this thing before becoming a husband

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:06 PM IST

Pre Menstrual Syndrome : नई दिल्ली। असल में ये ऐसा सिंड्रोम है जिसमें एक हंसती मुस्‍कराती लड़की भी अचानक से दुखी, गुस्‍से में या अनकंट्रोल वे में नजर आने लगती हैं। राजस्‍थान हाई कोर्ट में एक बार पति-पत्‍नी का विवाद इस सिंड्रोम के कारण पहुंच गया था। असल में पति ने तलाक की अर्जी कोर्ट में दी थी और इसके पीछे वजह पत्‍नी के अचानक व्‍यवहार में आए बदलाव को जिम्‍मेदार ठहराया था।

कोर्ट में जब दलील पेश हुई तो पता चला कि महिला घटना के समय प्री-मेंस्ट्रुअल स्ट्रेस से गुज़र रही थीं जिस वजह से उन्हें ध्यान नहीं रहा कि वो क्या क़दम उठाने जा रही हैं। खास बात ये है कि कोर्ट ने महिला की दलील से सहमत होते हुए उन्हें बरी कर दिया था।

Read more: Sex Education: सेक्स के तुरंत बाद क्यों आती है लड़कों को नींद? जानें क्या करें कि ना आए नींद 

Pre Menstrual Syndrome : इसलिए जरूरी है कि अगर आप शादी करने जा रहे हैं या किसी महिला के साथ संबंध में हैं तो आपको पीएमएस के बारे में जरूर जानना चाहिए। पीएमएस महिला के पीरियड्स शुरू होने से पांच से सात दिन पहले का वो वक्त होता है जिसमें उसके अंदर शारीरिक ही नहीं, मानसिक बदलाव भी होते हैं।

महिलाओं के शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव के चलते पीएमएस होता है और इस दौरान उन्‍हें अपने शरीर,पेट और ब्रेस्ट के पास दर्द या भारीपन महसूस होता है, मूड तेजी से बदलता है। अचानक से वह बेहद गुस्‍से में आ जाती है और कभी छोटी बात पर ही रोने लग सकती हैं। ये सिंड्रोम हर किसी पर अलग-अलग असर दिखता है।

Pre Menstrual Syndrome : पीएमएस को लेकर पुरुषों में जानकारी का अभाव कई बार रिश्‍ते को और खराब कर देता है क्‍योंकि वे महिलाओं के अंदर होने वाले इन बदलावों को समझ नहीं पाते। सिंड्रोम के कारण महिलाओं को मानसिक सुकून की जरूरत होती हैं लेकिन उस मुश्किल वक्‍त में वह घर में बढ़ने वाले तनाव से उनकी समस्‍या और ही बढ़ जाती है।

Read more: पुरुषों की तुलना में महिलाएं आगे, घर से बाहर रहने वाली युवतियों की सेक्स लाइफ होती है कुछ ऐसी, देखें रिपोर्ट 

Pre Menstrual Syndrome : पुरुष पार्टनर भी अगर अपनी महिला साथी को बेहतर तरीके से समझने लगे तो आधी से अधिक समस्या का समाधान निकल सकता है। पीएमएस में मूड स्विंग जैसी चीज़ें को अगर पुरुष समझ ले और महिला का साथ दे तो रिश्‍ते टूटने से बच सकते हैं। अगर पीएमएस की समस्‍या ज्‍यादा होता तो डॉक्‍टर से मिलें और इसकी थेरेपी लें।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें