शादी के महीनों बाद पता चला पत्नी थी पोर्न स्टार, पहली नजर में युवती से हुआ था प्यार

एक शख्स को पहली नजर में ही एक युवती से प्यार हो गया, दोस्ती रिश्ते में बदल गई और शख्स ने उस लड़की से शादी कर ली।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2021 / 07:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

joshua christie: एक शख्स को पहली नजर में ही एक युवती से प्यार हो गया, दोस्ती रिश्ते में बदल गई और शख्स ने उस लड़की से शादी कर ली। लेकन शख्स उस वक्त हैरान गया जब उसे पता चला कि जिस लड़की से उसने शादी की है वो एक पॉ​पुलर पोर्न स्टार रही है।

यह मामला ब्रिटेन का है, 34 साल की एमी क्रिस्टोफर्स ने 26 साल के जोश नाम के युवक से शादी कर ली। E4 शो में दोनों के आने से पहले एमी कम बजट की कई एक्स-रेटेड फिल्मों में काम कर चुकी थी।

एमी ने “ब्रांडी ब्रेवर” नाम का इस्तेमाल किया और कई एडल्ट फिल्मों में बतौर कलाकार काम किया, उसकी ऐसी एक्स रेटेड पहली फिल्म की शूटिंग तब हुई थी वो सिर्फ 25 साल की थी।

एमी के अतीत के बार में पता चलने पर उसके पति जोश के मित्र ने कहा, उसे (जोश) को इसी सप्ताह एमी की पृष्ठभूमि के बारे में पता चला। उनका कहना है कि वह पहले यह जानने में चूक गए, दोस्त ने कहा अब उसका विचार है कि हम “सभी का एक अतीत होता है”।

वहीं एमी की एक दोस्त ने द सन को बताया, “एमी एक पोर्न स्टार थी और हमेशा सोचती थी कि उसकी एक्स-रेटेड भूमिकाएं जब सार्वजनिक होंगी तो क्या होगा, लेकिन अब यह सबकुछ पीछे छूट चुका हैं

एमी की दोस्त ने कहा, “यह उस तरह की बातें नहीं है जिसको आप अपने नए साथी के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में उसके पति को अकेले छोड़ दें.” जिस शो में एमी और जोश ने शिरकत की है उसमें जोड़े शादी की वेदी पर अजनबियों के रूप में मिलते हैं और एक साथ रहने से पहले शादी करते हैं, फिर हनीमून पर जाते हैं।

फिर एक दूसरे के बारे में जानकर ये तय करते हैं कि उन्हें तलाक लेना है या नहीं. वहीं इस कार्यक्रम में एमी ने कहा कि वह जोश से मिलने के बाद ऐसा लग रहा था चांद पर थी क्योंकि उसके पिछले मंगेतर ने उसे छोड़ दिया था। लेकिन अब एक फ्लैट में रहने के दौरान उनमें झगड़े हो रहे हैं।

अपने अतीत के बारे में द सन द्वारा संपर्क किए जाने के बाद, एमी ने रात को नग्न लेकिन घुटने से नीचे ऊंचे काले चमड़े के जूते पहने हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
( तस्वीरें – इंस्टाग्राम/joshua christie)