Karwa Chauth Wishes in Hindi : Karwa Chauth 2021 shayari, quotes, sms

Karwa Chauth Wishes in Hindi : Karwa Chauth 2021 shayari, quotes, sms, wish your friends and family ,share it with your friends and family

Karwa Chauth Wishes in Hindi : Karwa Chauth 2021 shayari, quotes, sms
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: September 23, 2021 1:21 pm IST

कार्तिक (एक पूर्णिमा का महीना) के दौरान, पूर्णिमा के चौथे दिन, हिंदू महिलाएं करवा चौथ मनाती हैं। कई हिंदू त्योहारों के साथ, करवा चौथ की गणना चंद्र कैलेंडर के अनुसार की जाती है, जो चंद्रमा की स्थिति सहित सभी खगोलीय स्थितियों पर विचार करता है, जो महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों के लिए मार्कर के रूप में काम करता है। कार्तिक के हिंदू चंद्र कैलेंडर महीने में, त्योहार पूर्णिमा के चौथे दिन पड़ता है। आपके लिए बेस्ट Karwa Chauth Wishes in Hindi लिखा गया है

आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!

सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे….
करवा चौथ की वधाइंया!!

 ⁠

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!

एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँद को पाने की

करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।

करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में…
सदा आँखें बिछाए रहती है

Karwa Chauth 2021 shayari

आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में

चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत

मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना,
मेरी gf ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना.

आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का

करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे

आज सजी हूं दुल्हन सी मैं,
कब पिया तुम आओगे
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाओगे.
हैप्पी करवाचौथ!!

Karwa Chauth shayari

जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
। हैप्पी करवा चौथ!

यूँ तो दिल मचलता है हमारा भी,
देख कर हुस्न की बहार,
मन करता है कि कोई गर्लफ्रेंड बनाऊँ,
पर याद आ जाता है उसका समर्पण,
और हमारे परिवार पर लुटाया हुआ प्यार,
ऐसी प्रिया को है…
सम्मान और प्यार का अधिकार

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!!
करवा चौथ की शुभकामनाएं

अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ

जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे

मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!

करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है

हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे

Also read : Karwa Chauth 2021 : Karwa Chauth wishes, quotes, sms and

Share it with your friends and family Karwa Chauth Wishes in Hindi


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.