नई दिल्ली: NO Undergarments एक उम्र के बाद अंडरगारमेंट पहनना कॉमन बात है। हैरानी तो तब होती है जब कोई अंडरगारमेंट पहनाना छोड़ दे। जी हां अंडरगारमेंट आज के समय में अन्य कपड़ों के साथ जरूरी माना जाता है। वैसे अंडरगारमेंट पहनना हेल्थ के हिसाब से भी सही है। लेकिन इस बीच एक रिपोर्ट के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है कि लोग अब अंडरगारमेंट पहनना छोड़ रहे हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर क्यों लोग अंडरगारमेंट पहनना छोड़ रहे हैं।
NO Undergarments रिपोर्ट की मानें तो इसका कारण महंगाई बढ़ना है। देश में महंगाई बढ़ने के चलते लोगों नें अंडरवियर जैसी जरूरी चीज को अपने बजट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आंकड़ों की मानें तो साल 2022 के दिसंबर की आखिरी तिमाही में अंडरवियर के इस्तेमाल में 55 फीसदी तक की कमी देखी गई थी। लोगों के अंडरवियर नहीं खरीदने के संभावित कारणों में ये भी हो सकता है कि ज्यादातर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हों, जिससे उन्हें डिस्काउंट भी मिल जाता है। बता दें कि ऑनलाइन स्टोर्स पर लोगों को डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जाता है। लेकिन अंडरवियर नहीं खरीदने से लोग अपनी हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय है कि अंडरवियर तमाम तरीकों की समस्याओं से बचाता है।
अंडरवियर नहीं पहनने से संक्रमण का खतरा भी हो सकता है। क्रॉच रोट एक तरह का त्वचा का संक्रमण होता है जो गीले कपड़े पहनने से होता है। कई बार पसीने से जब हमारे पैंट गीले हो जाते हैं तो पैंट की नमी को अंडरवियर अंदर जाने से रोकता है।
अंडरवियर पहनने से अन्वांडेट लीकेज से सुरक्षा मिलती है। वैसे जब हम बीमार वैगरह होते हैं तो अन्वांडेट लीकेज होना आम बात है और अगर आपने अंडरवियर पहन रखी है तो फिर आपको कोई समस्या नहीं होगी। इसके अलावा, अतिरिक्त पसीना सोखकर आपको पुरे दिन तरोताज़ा रखने में आपकी सहायक होते हैं।