Swastika in Church Toilet: चर्च के टॉयलेट में लगा दिया स्वास्तिक, हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, चर्च के फादर ने बताया क्यों हुआ ऐसा

Swastika in Church Toilet: चर्च के टॉयलेट में लगा दिया स्वास्तिक, हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, चर्च के फादर ने बताया क्यों हुआ ऐसा

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 02:01 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 02:01 PM IST

Swastika in Church Toilet: चर्च के टॉयलेट में लगा दिया स्वास्तिक, हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, चर्च के फादर ने बताSwastika in Church Toilet: चर्च के टॉयलेट में लगा दिया स्वास्तिक, हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, चर्च के फादर ने बताया क्यों हुआ ऐसा / Image: IBC24या क्यों हुआ ऐसा / Image: IBC24

HIGHLIGHTS
  • चर्च के टॉयलेट वेंटिलेशन में स्वास्तिक चिह्न
  • 'धार्मिक अपमान' करार दिया और विरोध प्रदर्शन किया
  • क्रिसमस का त्योहार शांति से बीतने का इंतजार किया

नर्मदापुरम: Swastika in Church Toilet बीते कुछ दिनों से भारत के अलग-अलग राज्यों से हिंदुओं और क्रिश्चनों के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में सेंटा का पुतला तोड़ने के बाद बवाल की स्थिति देखने को मिली थी। वहीं, अब मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के सदर बाजार स्थित चर्च में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। मामला था कि चर्च में बने टॉयलेट की बेटिलेशन में स्वास्तिक बना हुआ था। इस बात की जानकारी लगने पर हिन्दू संगठन के लोग चर्च के पास इकट्ठे हो गए। हिंदू संगठनों के जमा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया।

हिंदू संगठनों ने काटा बवाल

Swastika in Church Toilet मामले को लेकर हिंदू संगठन के नीतेश खंडेलवाल ने बताया कि 7 दिन पहले हमें एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जो चर्च में बने शौचालय के वेंटिलेशन पर स्वस्तिक का था। जो कि हमारा मन बिंदु स्वास्तिक है, इसे हम हर धार्मिक कार्य में बनाते हैं। वहीं, स्वास्तिक को इन्होंने अपनी शौचालय के वेंटीलेशन पर लगाया है। जबकि स्वास्तिक चिन्ह को हम लोग मंदिर में लगाते हैं और इन्होंने अपनी टॉयलेट में लगाया है।

हटा दिया गया स्वास्तिक

हमें यह सूचना 7 दिन पहले ही मिल गई थी लेकिन क्रिसमस के कारण हमने यह मामला नहीं उठाया, क्योंकि यह त्यौहार चर्च में मनाया जाने वाला था। आज हमने चर्च के फादर को फोन किया तो उन्होंने कहा मैं घर पर हूं कुछ ही देर में आता हूं, लेकिन आधे घंटे तक नहीं आने पर चर्च का गेट खुला था हम लोग अंदर आए और हमने वेंटीलेशन देखा तो उस वेंटिलेशन में स्वास्तिक बना हुआ था। इसका हमने फोटो और वीडियो भी बनाया। पुलिस के पहुंचने पर चर्च के फादर ने भी माना कि ये पहले के लोगों के द्वारा बनाया गया था और यदि यह गलत था तो उसे हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें

नर्मदापुरम के सदर बाजार स्थित चर्च में विवाद की मुख्य वजह क्या थी?

विवाद की मुख्य वजह चर्च के शौचालय (टॉयलेट) के वेंटिलेशन में हिंदू धर्म के पवित्र प्रतीक 'स्वास्तिक' का बना होना था।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को उठाने के लिए क्रिसमस तक का इंतजार क्यों किया?

कार्यकर्ताओं के अनुसार, वे त्योहार की शांति भंग नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने 7 दिन पहले सूचना मिलने के बावजूद क्रिसमस बीतने के बाद मामला उठाया।

मामले पर चर्च के फादर ने पुलिस और संगठन को क्या सफाई दी?

चर्च के फादर ने बताया कि यह पुराना निर्माण था और पहले के लोगों द्वारा बनाया गया था। उन्होंने गलती मानते हुए उसे हटाने पर सहमति जताई।

क्या वेंटिलेशन से स्वास्तिक का चिह्न हटा दिया गया है?

हाँ, हिंदू संगठनों के विरोध और पुलिस की मौजूदगी के बाद चर्च प्रबंधन ने स्वास्तिक चिह्न को वहां से हटा दिया है।

क्या रायपुर की घटना का इस मामले से कोई सीधा संबंध है?

नहीं, रायपुर की घटना सेंटा का पुतला जलाने से जुड़ी थी, जबकि नर्मदापुरम का मामला धार्मिक चिह्न के अपमान से जुड़ा है। हालांकि, दोनों ही घटनाएं हालिया सांप्रदायिक तनाव को दर्शाती हैं।